बीजेपी की बैठक में मतगणना की तैयारियों पर चर्चा, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर बरसे वीडी शर्मा, कही ये बात

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
बीजेपी की बैठक में मतगणना की तैयारियों पर चर्चा, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर बरसे वीडी शर्मा, कही ये बात

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद भोपाल में पहली बार प्रदेश बीजेपी की बड़ी बैठक हुई। बैठक में मतगणना की तैयारियों समेत कई विषयों पर चर्चा हुई। मीटिंग में करीब 3 घंटे तक कई विषयों पर मंथन किया गया। बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मतदान के बाद की प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई है। एक निश्चित समय सीमा के अंदर प्रत्याशियों को हिसाब किताब चुनाव आयोग को देना पड़ता है। इसे लेकर भी सभी से चर्चा हुई। वहीं बैठक से बाहर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर जोरदार हमला बोला।

'राहुल अपनी मंद बुद्धि को सामने लाए हैं'

वीडी शर्मा ने राहुल गांधी के भारत की हार पर पीएम मोदी पर तंज को लेकर कहा की राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए जो शब्दों का प्रयोग किया उससे वह अपनी मंद बुद्धि को सामने लाए हैं। उन्होने 130 करोड़ जनता का अपमान किया है। जिस दुनिया के लोकप्रिय नेता को 12 देश अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करते हो, और आप इस भाषा का उपयोग करते हैं। देश के अंदर कांग्रेस नस्तेनाबूत हो रही है, और आप इस प्रकार के शब्दों का उपयोग करते हैं।

कानून क्या दिग्विजय सिंह की जेब में है ?

छतरपुर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि कानून क्या दिग्विजय सिंह की जेब में है, कानून का क्या वह पालन नहीं करेंगे मैं तो कहूंगा कि और धाराएं लगनी चाहिए। उन्होने लोगों को भड़काया प्रशासन ने उन्हें धरना कैसे देने दिया। वहीं बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि काउंटिंग के लिए ट्रेनिंग दी गई है, काउंटिंग एजेंट तैनात रहेंगे। बता दे कि प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

जानें क्या कहा राहुल गांधी ने...

दरअसल मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार के दौरान भारत की विश्वकप में हार का जिक्र किया था। राहुल गांधी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। अब सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के इस पनौती शब्द को पीएम मोदी से जोड़कर देख रहे हैं।

भोपाल न्यूज FIR against Digvijay Singh Rahul Gandhi's taunt on PM Modi Big meeting of BJP in Bhopal बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा Bhopal News BJP state president VD Sharma दिग्विजय सिंह पर एफआईआर पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तंज भोपाल में बीजेपी की बड़ी बैठक