मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रतिपक्ष में बैठी बीजेपी ने सरकार द्वारा महिलाओं को बांटे गेट निशुल्क मोबाइल फोन और महंगाई राहत कैंप में बांटे गए सरकारी योजनाओं के गारंटी कार्डों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो होने पर आपत्ति की है। पार्टी इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करेगी और इन फोटो को हटाने की मांग करेगी।
23 नवंबर को असुर रूपी सरकार का होगा अंत
चुनाव की घोषणा के बाद मीडिया से बात करते हुए राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा की सरकार ने जो मोबाइल फोन बांटे हैं। उन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो है और जो गारंटी कार्ड बांटे गए हैं। उन पर भी गहलोत की फोटो है। जब हमारी सरकार थी और हमने भामाशाह कार्ड बनाए थे। तब गहलोत ने ही उन कार्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के फोटो होने पर आपत्ति की थी। राठौर ने कहा कि हम चुनाव आयोग से इन फोटो को हटाने की मांग करेंगे।
कांग्रेस दो दिनों से चहेतों को कर रही उपकृत
राठौड़ ने आरोप लगाया कि एक तरफ आचार संहिता लग रही थी तो दूसरी ओर रात को सचिवालय में खदानों का धड़ाधड़ आवंटन हो रहा था। सिलेक्शन बोर्ड और आरपीएससी में नियुक्तियां की जा रही थीं। ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री जाते-जाते अपने चहेतों को नियुक्तियां देने जा रहे हैं। 'थोथा चना बाजे घणा' की तर्ज पर सरकार ने विभिन्न समाजों के बोर्ड गठित किए हैं। सरकार ने कागजी घोषणाएं करने के अलावा कोई काम नहीं किया। आचार संहिता लगने के साथ ही खुला मैदान है। कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए राजस्थान की जनता तैयार बैठी है। कांग्रेस पिछले दो दिनों से अपने चहेतों को उपकृत कर रही है। उससे लगता है कि कांग्रेस ने पहले ही हथियार डाल दिए हैं।
'जनता के सुझाव-राजस्थान को मोदीजी के हवाले कर दें'
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। आदर्श आचार संहिता लग गई है। चुनाव का इंतजार बीजेपी के साथ राजस्थान की जनता भी कर रही है। कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ वादा खिलाफी की। राजस्थान की जनता ने मानस बना लिया है कि बीजेपी की सरकार बनेगी। कांग्रेस ने सुझाव मांगे हैं। जनता सुझाव दे रही है की सता से हट जाएं और राजस्थान को मोदी जी के हवाले कर दे।
इस जैसी नकारा सरकार नहीं देखी
उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में चुनाव रिवाज के हिसाब से होता है। इस सरकार जैसी नकारा भ्रष्ट सरकार कभी नहीं देखी। किसानों के कर्ज माफी, जमीन की नीलामी, बेरोजगारों का अवसाद और बेबसी कभी नहीं देखी।