छत्तीसगढ़ में विजयादशमी पर बीजेपी का पोस्ट, रावण के 10 सिर को घोटालों का दिया नाम, सीएम बघेल ने किया रिप्लाई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में विजयादशमी पर बीजेपी का पोस्ट, रावण के 10 सिर को घोटालों का दिया नाम, सीएम बघेल ने किया रिप्लाई

शिवम दुबे@ RAIPUR.

छत्तीसगढ़ में विजयादशमी पर्व की बधाईयों के साथ सियासी वार पलटवार भी देखने मिल रहा है। बीजेपी ने एक्स (ट्विटर) पोस्ट कर अलग तरीके से विजयदशमी की शुभकामनाएं दी है। इस पोस्ट में बीजेपी ने रावण को ठगेश का नाम दिया है और उसके दसों सिर का नामकरण घोटालों से किया है। अब इस जमकर प्रतिक्रिया आ रही है और इन्हीं में सीएम भूपेश बघेल का रिप्लाई भी शामिल है।

सीएम भूपेश बघेल का रिप्लाई

विजयादशमी के मौके पर सीएम बघेल ने शुभकामनाएं देने के साथ साथ बीजेपी के पोस्ट का रिप्लाई देते हुए लिखा है कि जाने दीजिए! पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है. पहले “छोटा आदमी”, “कुत्ता”, “बिल्ली” और न जाने क्या क्या कहा है.. आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार मिल रही है। मैं आपसे कहना चाहूँगा कि विजयदशमी के पर्व को ख़ुशी से मनाइए, मैं आपके प्रति जवाबदेह हूँ, उनके कुकृत्यों से फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए- कमीशनखोरी, अशिक्षा, कुपोषण, किसानों की बदहाली, नक्सलवाद ही रावण का स्वरूप हैं। हम सबको मिलकर इन पर विजय पाना है, हम धीरे-धीरे कुछ कार्यों में कामयाब हुए हैं, बचे हुए पर हम फिर से मिलकर साथ काम करेंगे। बुराई हारेगी.. सच जीतेगा.. छत्तीसगढ़िया एक बार फिर जीतेंगे।

बीजेपी ने किया पोस्ट

बीजेपी ने पोस्ट करते हुए रावण को ठगेश का नाम दिया है और उसके दसों सिर का नामकरण घोटालों से किया है। इस फोटो में छत्तीगढ़िया रावण का विनाश करते हुए दिख रहा है, इसके साथ ही कैप्शन में बीजेपी ने लिखा है कि इस बार होगा भ्रष्टाचार के रावण का दहन...

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Vijayadashami festival in Chhattisgarh BJP post on Vijayadashami 10 heads of Ravana named as scams छत्तीसगढ़ में विजयादशमी पर्व विजयादशमी पर बीजेपी का पोस्ट रावण के 10 सिर को घोटालों का दिया नाम