लोकसभा चुनाव- 2024 में राज्यसभा सांसदों को लड़ाने की तैयारी में बीजेपी, सिंधिया समेत ये एमपी उतर सकते हैं मैदान में

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव- 2024 में राज्यसभा सांसदों को लड़ाने की तैयारी में बीजेपी, सिंधिया समेत ये एमपी उतर सकते हैं मैदान में

BHOPAL. बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारने का नया प्रयोग किया है। इसी तर्ज पर अब बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपने राज्यसभा के सांसदों को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। इन राज्यसभा सांसदों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी और कविता पाटीदार के नाम संभावितों हो सकते हैं।

लोकसभा चुनाव ने एमपी की 5 सीटें होंगी खाली

2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक दो माह पहले मार्च में मध्यप्रदेश की पांच राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। अभी इनमें से 4 बीजेपी और एक कांग्रेस की सीट है। विधानसभा चुनाव के नतीजे ही मार्च में होने वाले राज्यसभा सदस्यों के चुनाव का फैसला करेंगे। बीजेपी और कांग्रेस में से जिस पार्टी की विधानसभा में संख्या ज्यादा होगी, उसके उतने ही राज्यसभा सदस्य चुने जाएंगे। ऐसे में अगर विधानसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी के आशानुरुप रहे, तो लोकसभा चुनाव में राज्यसभा के सांसदों को मौका मिल जाएगा।

सिंधिया-सोलंकी का कार्यकाल 2026 तक और कविता का 2028 तक

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का कार्यकाल 2026 तक का है। जबकि कविता पाटीदार 2028 तक लोकसभा की सदस्य रहेंगी। ऐसे में सिंधिया को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा जाना तय माना जा रहा है। इसी तरह ओबीसी महिला के प्रतिनिधित्व बतौर कविता और अनुसूचित जनजाति कोटे से सोलंकी की चर्चा है। इसके अलावा राज्यसभा से रिटायर होने वाले नेता भी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी कर सकते हैं या उन्हें पार्टी मौका दे सकती है।


ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश न्यूज Jyotiraditya Scindia राजनीतिक न्यूज Political News बीजेपी लोकसभा चुनाव में राज्यसभा सांसदों को उतारेगी Madhya Pradesh News Lok Sabha Elections 2024 BJP will field Rajya Sabha MPs in Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव 2024