KESHKAAL. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी घमासान के बीच पोस्टर वार शुरु हो गया है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस के 3 राज्यसभा सांसदों के लापता होने का पोस्टर जारी किया। जिसमें पूछा गया है कि राहुल जी अब तो दर्शन करवा दीजिए छत्तीसगढ़ के इन परदेसिया राज्यसभा सांसदों का.... इस पोस्टर में राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी, रंजीता रंजन, राजीव शुक्ला के फोटो और नाम हैं। बीजेपी ने पोस्टर के जारी कर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए हैं कि छत्तीसगढ़ के परदेसिया राज्यसभा सांसद लापता हैं।
राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने किया पलटवार
पोस्टर को लेकर राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं भी राज्यसभा सांसद हूं। मैं अपने क्षेत्र में लगातार काम कर रही हूं, उसी प्रकार वे सभी सांसद अपने- अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं। फूलोदेवी ने आगे कहा कि संसद में क्षेत्र की समस्याओं को भी हम लोग उठा रहे हैं, संगठन के द्वारा दिए दायित्वों को निभा रहे हैं।
कांग्रेस सरकार की घोषणाओं से डरी हुई है बीजेपी
फूलोदेवी नेताम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का काम है आरोप लगाना, इस बार कांग्रेस सरकार 75 पार कर रही है, क्योंकि किसानों के लिए आम जनता के लिए सरकार ने काम किया है। 2018 में किसानों का कर्ज माफ किया और इस बार भी कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी की घोषणा की है। जिससे बीजेपी डरी हुई है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को विधानसभा में उतारा हैं और कांग्रेस के सभी सदस्य क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी
बता दे कि कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस बीच बीजेपी ने राहुल से मांग की है कि प्रदेश के कांग्रेसी राज्यसभा सांसदों के दर्शन करवा दें, वो लापता हो गए हैं। बीजेपी ने पोस्टर जारी कर राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी, रंजीता रंजन और राजीव शुक्ला को लापता बताया है।
ये खबर भी पढ़ें...
भूपेश है तो भरोसा का दौर खत्म हो गया : बीजेपी
बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी नेता अमित चिमनानी और प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता की। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा का दौर खत्म हो गया। ये हम नहीं कांग्रेस नेताओं के बयान बता रहे हैं। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ कोटे से राज्यसभा भेजे गए सांसद कहां लापता है। राहुल गांधी उन्हें छत्तीसगढ़ टूर पर ही ले आते, कम से कम जनता अपने राज्यसभा सांसदों के चेहरे तो देख लेती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारा है।