संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है, लेकिन कांग्रेस संगठनात्मक स्तर पर सुस्त नजर आ रही है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस और उसके प्रत्याशियों से कानूनी स्तर पर निपटने के लिए मालवा-निमाड़ की 66 सीटों पर 330 वकीलों की फौज खड़ी कर दी है। इनका प्रशिक्षण भी रविवार ( 9 सितंबर) को हुआ। हर विधानसभा में पांच वकीलों का पैनल बनाया गया है, इसमें तीन वकील बीजेपी के प्रत्याशी के नामांकन सहित अन्य चुनाव प्रक्रिया में आने वाली कानूनी बाधाओं को दूर करेंगे तो दो वकील शिकायतों और अन्य कानूनी मुद्दों पर प्रत्याशी का साथ देंगे। मप्र की सभी 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी यह कर रही है।
ये भी पढ़ें...
यह करेगी वकीलों का पैनल
मप्र विधि प्रकोष्ठ संयोजक मनोज दिवेदी ने कहा कि यह पैनल बीजेपी प्रत्याशी और पार्टी की हर विधानसभा वार कानूनी स्तर पर सभी तरह की मदद करेगा। जैसे नामांकन सही भरा जाए, चुनाव आयोग के नियमों का सही पालन हो, प्रत्याशी के खिलाफ कोई शिकायत हो तो उसका विधिक जवाब दिया जाए, कांग्रेस या अन्य दल कोई शिकायत कर रहा है तो उसका जवाब दिया जाए, सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी कि गलत बातें नहीं फैलें। जहां जरूरत होगी वहां एफआईआर व अन्य कानूनी कार्रवाई के लिए भी यह काम करेंगे।
ये भी पढ़ें...
पूर्व स्पीकर महाजन बोली बेतुके बयानों से बचें सभी
प्रशिक्षण शिविर में पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के सलाहकार, प्रत्याशियों को कंट्रोवर्सी वाले बेतूके बयानों से बचना चाहिए। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि पहले चुनाव में एक दो वकील केवल कानूनी सलाह देने तक ही सीमित रहते थे, अब बड़ी संख्या में अभिभाषणगण चुनावी जिम्मेदारी उठाएंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी को चुनावी समय में किस तरह से वकील पटखनी दे सकते हैं इस बारे में जानकारी दी। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी, जबलपुर से आए विजय पांडे और दिल्ली से पधारे नीरज गुप्ता ने चुनावी आचार संहिता, प्रत्याशियों के फार्म भरवाने से लेकर चुनाव पूरे होने तक की जाने वाली शिकायतें और कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से अपनी बात मंच पर रखी।
ये भी पढ़ें...
इंदौर में करणी सेना प्रमुख महिपाल सिंह मकराना बोले- हम राष्ट्रवाद के साथ, पर देना होंगी 3 गुना टिकट
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
मंच पर अतिथियों के साथ ही विधि प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के सह प्रभारी अमित सिंह सिसोदिया, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज शर्मा, जबलपुर से आए एडवोकेट विजय पांडे, इंदौर संभाग के प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव, जिला इंदौर ग्रामीण के संयोजक भूपेंद्र सिंह कुशवाह और इंदौर नगर संयोजक निमेश पाठक मौजूद थे। अंत में कार्यक्रम में आभार प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग सह प्रभारी अमित सिंह सिसोदिया ने माना।
उधर कांग्रेस सुस्ती में
वहीं कांग्रेस में शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के बाद कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के बनने के बाद भी संगठनात्मक स्तर पर सुस्ती छाई हुई है। ना यहां विधानसभा वार जिम्मेदारी बांटी गई है ना ही मंडल और बूथ स्तर पर काम हो रहा है। वहीं बीजेपी लगातार हर मोर्चे पर संगठन खड़ा करते जा रहा है।