मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, लाड़ली बहनों को मिलेंगे पक्के मकान, मुख्यमंत्री आवास योजना होगी शुरू

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, लाड़ली बहनों को मिलेंगे पक्के मकान, मुख्यमंत्री आवास योजना होगी शुरू

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को वोटिंग है। बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जानिए बीजेपी ने आपसे कौन-कौन से वादे किए...

बीजेपी ने संकल्प पत्र में किए प्रमुख वादे

  • 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को पक्के मकान देंगे।
  • गांव की महिलाओं को लखपति बनाएंगे।
  • तेंदूपत्ता के लिए 4 हजार रुपए समर्थन मूल्य।
  • हर गरीब को 12वीं तक फ्री शिक्षा देंगे।
  • हर परिवार को सरकारी क्षेत्र या प्राइवेट नौकरी, कम से कम एक रोजगार देंगे।
  • रीवा और सिंगरौली में नए एयरपोर्ट बनेंगे।
  • ग्वालियर-जबलपुर में भी मेट्रो चलाएंगे।
  • हर ST ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे।
  • गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर देंगे।
  • विंध्य, नर्मदा, अटल प्रगति, बुंदेलखंड, मध्य भारत विकास पथ एक्सप्रेस-वे बनाएंगे।
  • मध्यप्रदेश में 13 सांस्कृतिक लोक बनाएंगे।
  • MSP के साथ बोनस 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदेंगे।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना भी शुरू करेंगे।
  • आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खोले जाएंगे।

Screenshot 2023-11-11 145429.pngसंकल्प पत्र जारी करते BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया

bjp sankalp patra 1.png

bjp sankalp patra 2.png

bjp sankalp patra 3.png

bjp sankalp patra 4.png

bjp sankalp patra 5.png

bjp sankalp patra 6.png

bjp sankalp patra 7.png

bjp sankalp patra 8.png

bjp sankalp patra 9.png

bjp sankalp patra 10.png





बीजेपी के वादे BJP promises जेपी नड्डा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव BJP manifesto बीजेपी का घोषणा पत्र सीएम शिवराज Madhya Pradesh Assembly elections JP Nadda CM Shivraj