BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को वोटिंग है। बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जानिए बीजेपी ने आपसे कौन-कौन से वादे किए...
बीजेपी ने संकल्प पत्र में किए प्रमुख वादे
- 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को पक्के मकान देंगे।
- गांव की महिलाओं को लखपति बनाएंगे।
- तेंदूपत्ता के लिए 4 हजार रुपए समर्थन मूल्य।
- हर गरीब को 12वीं तक फ्री शिक्षा देंगे।
- हर परिवार को सरकारी क्षेत्र या प्राइवेट नौकरी, कम से कम एक रोजगार देंगे।
- रीवा और सिंगरौली में नए एयरपोर्ट बनेंगे।
- ग्वालियर-जबलपुर में भी मेट्रो चलाएंगे।
- हर ST ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे।
- गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर देंगे।
- विंध्य, नर्मदा, अटल प्रगति, बुंदेलखंड, मध्य भारत विकास पथ एक्सप्रेस-वे बनाएंगे।
- मध्यप्रदेश में 13 सांस्कृतिक लोक बनाएंगे।
- MSP के साथ बोनस 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदेंगे।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना भी शुरू करेंगे।
- आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खोले जाएंगे।
संकल्प पत्र जारी करते BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया
/sootr/media/post_attachments/2a2bd39dcb00a2c82922cbfc7cf58dc52adfe56b081d7268ccead19b1191b3cf.png)
/sootr/media/post_attachments/7441137b4d1137fd0be41d5bab6603ee65757a1198c4d9c7924219b9547e743d.png)
/sootr/media/post_attachments/96f2b10028cd0b8e3200188f14aafef8a05c815873ea7cedfad20c6ac433b10a.png)
/sootr/media/post_attachments/05e5c6df6bb461c142b2fc9a0eae5bac042d317069b54d1712d3b86aae74877d.png)
/sootr/media/post_attachments/649a881b420bfcb2dc9a3b13364e97d5f2978de06d8a9de2a469d1e1bedf588c.png)
/sootr/media/post_attachments/f28bbfa269cf6f7417ebd86881e70091e5f6546d1f8e45b33af534a913786336.png)
/sootr/media/post_attachments/f1ecb5065e2a065986740476c4f07b879c176d9ad9e94d6c322688d33e36181f.png)
/sootr/media/post_attachments/e1f33b2438f36d828e6d3cb5249aff2985521d7c358a5fa93555bc075b52170b.png)