BHOPAL. मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 230 में से अब तक 78 सीटों के लिए प्रत्याशियों घोषणा कर चुकी है। सोमवार को जारी दूसरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। जानकारों के मुताबिक बची 152 सीटों पर भी चौंकाने वाले नाम सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जो वरिष्ठ नेता बीजेपी की लिस्ट बनाने में जुटे थे, उनके ही नाम दूसरी सूची में आ गए।
तोमर के नाम ने सबसे ज्यादा चौंकाया
दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाकर सबसे ज्यादा चौंका दिया है। तोमर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हैं। उनके ही जिम्मे चुनाव लड़ाने और प्रचार का जिम्मा है, लेकिन पार्टी ने उनको ही मैदान में उतार दिया।
सिंधिया को तनाव देने के लिए काफी है यह लिस्ट
मप्र से पांच मंत्री मोदी कैबिनेट में हैं। दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार की नींद भी उड़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि उनके चुनाव लड़ने का आदेश भी कभी भी आ सकता है।
7 पूर्व विधायकों को भी टिकट
1. श्योपुर से पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय
2. मुरैना से रघुराज कंसाना
3. सेंवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल
4. डबरा से इमरती देवी
5. करैरा से रमेश खटीक
6. कोतमा से दिलीप जायसवाल
7. सिहावल से विश्वामित्र पाठक
8. जुन्नारदेव से नत्थन शाह
9. खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी
10. थांदला से कलसिंह भाबर
11. देपालपुर से मनोज पटेल
12. सैलाना से संगीता चारेल
2018 के चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन
2018 के चुनाव में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों में सत्ता खो दी, लेकिन डेढ़ साल में कांग्रेस सरकार की गिरने के बाद बीजेपी ने फिर सरकार बना ली। 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को 109 जबकि कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी। बताया जा रहा है कि बीजेपी को जमीन पर हालत इस बार भी खराब दिख रही है।