/sootr/media/post_banners/5cf4db5560b65b3394d7999e5fc5c34370231e5a5a51895403e7c96f5e94a77a.jpg)
BHOPAL. मप्र विधासनभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में भी पहली सूची की तरह 39 नाम घोषित किए गए। इसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतारा गया है। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया गया है। यह लिस्ट काफी पहले फाइनल हो गई थी। लिस्ट जारी करने के लिए बीजेपी को केवल जन आशीर्वाद यात्रा के समापन का इंतजार था। जन आशीर्वाद यात्रा के समापन और सोमवार को भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के बाद बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी।
पहले 60 नाम होने की थी सूचना
पहले यह सूचना थी कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 60 से अधिक नाम भेजे गए हैं, लेकिन केंद्रीय नेताओं से विचार विमर्श के बाद यह लिस्ट फाइनल की गई है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इसके बारे में संकेत दे दिया था। उन्होंने शनिवार को कहा था कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट तैयार हो गई है। इसे जल्द जारी किया जाएगा। दोनों लिस्ट को मिलाकर अब तक बीजेपी के 78 प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फैसला
13 सितंबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें बीजेपी की दूसरी लिस्ट को हरी झंडी दी गई थी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।
17 अगस्त को जारी हुई थी पहली लिस्ट
इससे पहलें बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी।