RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 21 प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब अपनी दूसरी सूची के लिए तैयारी शुरू कर चुकी है। टिकट के लिए बैठकें और चर्चाएं भी चल रही हैं। इस बीच, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान माथुर ने चुनावी टिकट वितरण को लेकर चर्चा की।
लोगों के फीडबैक पर पार्टी की रणनीति
बैठक के बाद जानकारी मिली है कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद बीजेपी की अगली सूची जाएगी। इस बैठक में 28 सितंबर को प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा परिवर्तन यात्रा में लोगों के मिल रहे फीडबैक पर भी पार्टी ने अपनी रणनीति बनाई है। माथुर ने आदर्श आचार संहिता लगने से पहले उन तमाम गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए हैं जिससे पार्टी की सत्ता की वापसी हो सके। खासकर मतदाताओं तक संपर्क अभियान को बढ़ाने पर भी जोर देने को कहा गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
दूसरी सूची में 32 प्रत्याशी
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की दूसरी सूची में 32 प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। इसमें बस्तर, बिलासपुर संभाग की पांच, सरगुजा की सात, रायपुर संभाग की छह और दुर्ग संभाग की दस सीट हैं। इस सूची में मंत्रियों की विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। बतादें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 21 प्रत्याशी घोषित करके बढ़त बनाने की कोशिश की है। बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि सितंबर के पहले सप्ताह तक बीजेपी की दूसरी सूची आ जाएगी। बैठक में प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व अन्य नेता मौजूद रहे।