BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बोले- भूपेश, अकबर, ढेबर चला रहे सरकार, कांग्रेस राज में केवल घोटाले हो रहे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बोले- भूपेश, अकबर, ढेबर चला रहे सरकार, कांग्रेस राज में केवल घोटाले हो रहे

BALUDABAZAR. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा कसडोल पहुंची। यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाले हो रहे है जिसका पैसा इनके विधायक खा रहें है तभी तो इनके विधायकों के यहां नोटों के बंडल मिल रहे हैं। सरकार को भूपेश, अकबर और ढेबर मिलकर चला रहें हैं। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की हवा चल पड़ी है। सभा के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय नेता केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहें।

केंद्रीय पोत परिवहन जल मार्ग एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने छत्तीसगढ़ी में जनता का अभिवादन किया। गुरु घासीदास बाबा और शहीद वीर नारायण सिंह को नमन करते हुए श्रीपद नाइक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती हैं और उन्होंने ही अंत्योदय का सिद्धांत हमें दिया की किस प्रकार से समाज के अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति स्वावलंबी बने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता करते हुए विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में चल रहा माफिया राज : श्रीपद नाइक

केंद्रीयमंत्री श्रीपद नाइक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर जल पहुंचाने के लिए योजना यह सब मोदी सरकार की देन हैं, परंतु छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं में अड़चन खड़ा करनें का काम किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए परिवर्तन आवश्यक हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से मुक्त करना हैं। छत्तीसगढ़ में माफिया राज चल रहा हैं, भ्रष्टाचार चल रहा हैं, 5 सालों में विकास के काम नहीं हुए जो बीजेपी शासन में कार्य हुए उसी कार्य को आज कांग्रेस की सरकार बता रही उनके नेता गिना रहे विकास को रोकने वाली कांग्रेस को हटाना हैं, छत्तीसगढ़ में कमल का फूल वाली सरकार लाना हैं।

पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी बीजेपी की सरकार : साव

कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा से कसडोल विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा और पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। अरुण साव ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाले हो रहे है जिसका पैसा इनके विधायक खा रहें है, पूरा सरकार भूपेश, अकबर और ढेबर मिलकर चला रहें है, कांग्रेस के राज में केवल घोटाला हो रहा तभी तो लगातार ईडी, आईटी के छापे पड़ रहें है, और इनके नेता अधिकारी जेल जा रहें है।

कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप

अरुण साव ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जो-जो घोषणा किया था उसको साकार करने में नाकाम रही इसलिए बिजली का बिल झटका मार रहा है, गंगा का जल उठाकर शराब बंदी की बात कही थी लेकिन आज शराब इनके राज में गली-गली बिक रही है, और इनके नेता लंबा कमीशन खा रहे है तभी तो प्रदेश में 2000 करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है। घोटाले बाज वर्तमान कांग्रेस सरकार का पीएससी घोटाला बेरोजगारो के साथ बहुत बड़ी छलावा है। जिसके लिए प्रदेश में बीजेपी ने आंदोलन भी किया है। इसी प्रकार शराब घोटाला,कोयला घोटाला में वर्तमान कांग्रेस सरकार को पीएचडी की महारत हासिल है। इसके अलावा अरुण साव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को बनाया जिससे छत्तीसगढ़ एक पृथक राज्य बना। अरुण साव ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आवाहन मंच से किया हैं।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव BJP state president Arun Saav BJP Parivartan Yatra in Kasdol Scams under Congress rule कसडोल में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कांग्रेस के राज में हो घोटाले