BHOPAL.छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान की हत्या के विरोध में दिग्विजय सिंह के धरने के बाद अब बीजेपी भी मैदान में आ गई है। बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि उसके प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठा केस दर्ज किया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रविवार 19 नवंबर को पार्टी नेताओं के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
हादसे को बताया जा रहा हत्या
वीडी शर्मा ने ज्ञापन में कहा है कि सड़क हादसे को कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा सियारी रंग दे रहे हैं। साथ ही बीजेपी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। बीजेपी ने इस मामले की जांच गंभीरता से किए जाने की मांग की है। वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह क्षेत्र में अराजकता फैला रहे हैं। स्थानीय प्रशासन कांग्रेस के दबाव में है। बता दें कि इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी पटेरिया सहित 20 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।
कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा ने ही करवाई हत्या
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा ने ही अपने ड्राईवर सलमान की हत्या करवाई है। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी है, लेकिन दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के नेता धरना दे रहे हैं। वे अराजकता फैला रहे हैं। बता दें, 17 नवंबर को वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा पर हुए हमले में उनके ड्राइवर सलमान की मौत हो गई थी। कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी पर हत्या का आरोप लगाया था।