2018 से बीजेपी की एक सीट बढ़ी, 7 में से 5 जीतीं, उत्तर में सूखा बरकरार
कांग्रेस का वोट शेयर सिर्फ 0.49% घटा, लेकिन इतने में ही 48 सीटें कम हो गईं
सिंधिया के गढ़ में 11 सीटें बढ़ीं, लेकिन उनके खेमे से 7 प्रत्याशी हारे
BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। बीजेपी ने 230 में से 163 सीटें जीतीं। कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई। वहीं भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट अपने नाम की। इस चुनाव में बीजेपी ने शुरुआत से ही एकतरफा बढ़त बनाई और आखिर तक बरकरार रखी। कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। मध्यप्रदेश के चुनाव में सीएम शिवराज की लाड़ली बहना योजना ट्रंप कार्ड साबित हुई। इसके दम पर ही बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा वोट के अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी
इस बार विधानसभा में 188 ग्रेजुएट या इससे ज्यादा पढ़े-लिखे विधायक पहुंचे
23 विधायक 12वीं पास
19 विधायक 10वीं पास
2 विधायकों ने की इंजीनियरिंग
75 विधायक पोस्ट ग्रेजुएट
81 प्रतिशत विधायक ग्रेजुएट
किस पार्टी में कितने ग्रेजुएट
बीजेपी- 73
कांग्रेस- 36
अन्य- 1
इस बार बीजेपी का एक भी विधायक अनपढ़ नहीं
उम्र का आंकड़ा
मध्यप्रदेश में इस बार 35 साल से कम उम्र के सिर्फ 4 विधायक, जबकि 60 पार के 104 बीजेपी से सबसे ज्यादा बुजुर्ग प्रत्याशी जीते हैं। इनमें से 76 की उम्र 60 साल से ज्यादा है, कांग्रेस में ये आंकड़ा 28 है।
सबसे युवा चाचौड़ा से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका मीणा हैं। उनकी उम्र 31 साल है।
सबसे बुजुर्ग नागोद से बीजेपी के नागेंद्र सिंह हैं। उनकी उम्र 82 साल है।
31 से 35 साल के विधायक
बीजेपी- 1
कांग्रेस- 3
अन्य- 0
35 से 60 साल तक के विधायक
बीजेपी- 86
कांग्रेस- 35
अन्य- 1
60 साल से ज्यादा के विधायक
बीजेपी- 76
कांग्रेस- 28
अन्य- 0