30 सितंबर को दिल्ली बुलाए गए राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी के नेता, कुछ सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं फाइनल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
30 सितंबर को दिल्ली बुलाए गए राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी के नेता, कुछ सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं फाइनल

मनीष गोधा, JAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में रैली के बाद बीजेपी अब राजस्थान में चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है। पार्टी के 3 शीर्ष नेता गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बुधवार देर रात तक जयपुर में पार्टी के कोर कमेटी के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर लंबी चर्चा की और अब इन नेताओं को 30 सितंबर को दिल्ली बुलाया गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली में पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा के बाद उसी दिन राजस्थान को लेकर केंद्र चुनाव समिति की बैठक हो सकती है और इसमें राजस्थान की कुछ सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं।

रात करीबन 2:30 बजे तक प्रत्याशी चयन पर चर्चा की

बीजेपी के तीनों शीर्ष केंद्रीय नेता बुधवार शाम जयपुर पहुंचे थे और एक होटल में रात करीबन 2:30 बजे तक इन नेताओं ने पार्टी के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चुनाव के रणनीति और प्रत्याशियों के चयन के बारे में लंबी चर्चा की। बताया जा रहा है की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राजस्थान इकाई को एकजुट और समन्वय के साथ काम करने की नसीहत दी। पार्टी के परिवर्तन यात्राओं में कुछ स्थानों पर रिस्पॉन्स कम मिलने पर भी चर्चा की गई और इन कमजोर क्षेत्र के लिए पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को यहां सक्रियता बढ़ाने और स्थानीय नेताओं के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

50 सीटों पर नाम फाइनल होने की संभावना

परिवर्तन यात्रा के बाद पार्टी का फोकस प्रत्याशी चयन पर है। इसे लेकर भी में चर्चा होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सबसे कमजोर सीटों और सबसे मजबूत सीटों के लिए पार्टी ने नाम लगभग तय कर लिए हैं और 30 सितंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में ऐसी लगभग 50 सीटों पर नाम फाइनल होने की संभावना बताई जा रही है।

बैठक में कौन-कौन मौजूद रहे

जयपुर के होटल में बुधवार दी रात तक चली बैठकों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, तीनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर और पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी प्रभारी अरुण सिंह और दोनों सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई नितिन पटेल मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़िए..

जयपुर में बैठक के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा- मेरी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई

संघ के पदाधिकारी के साथ नहीं हुई औपचारिक बैठक

पहले सूचना ये थी कि पार्टी के ये तीनों शीर्ष नेता राजस्थान में संघ के पदाधिकारी के साथ गुरुवार सुबह बैठक कर सकते हैं, लेकिन ऐसी कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई। केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश महामंत्री भजनलाल, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर सहित अनेक नेताओं के साथ मंथन किया। बताया जा रहा है कि संघ से बातचीत का जिम्मा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को दिया गया है। वे संघ नेताओं से लिए फीडबैक को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को बताएंगे। स्थानीय नेताओं से चर्चा के बाद केंद्रीय नेता दिलीप रवाना हो गए।

राजस्थान विधानसभा चुनाव बीजेपी प्रत्याशी Rajasthan Assembly elections BJP candidates संगठन महामंत्री बीएल संतोष राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी बीजेपी की रणनीति Organization General Secretary BL Santosh Rajasthan BJP Core Committee BJP strategy