BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तर्ज पर बीजेपी पार्टी अपने 40 प्रत्याशियों को प्रशिक्षण देने जा रही है। इस ट्रेनिंग सेशन में उम्मीदवारों से फीडबैक भी लिया जाएगा। इस दौरान वह प्रत्याशी शामिल होंगे, जिनके नाम दूसरी और तीसरी सूची में थे। बता दें कि पहली और दूसरी सूची में 39 प्रत्याशी और तीसरी सूची में सिर्फ एक ही नाम शामिल था।
बड़-बड़े नेता करेंगे प्रशिक्षित
बता दें कि पहली और दूसरी सूची में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद उदय राव प्रताप सिंह समेत कई बड़े नेताओं का मंगलवार को प्रशिक्षण किया जाएगा। पहले सेशन में 40 उम्मीदवारों को टिप्स दिए जाएंगे। इसके बाद बाकी प्रत्याशियों को भी बुलाया जाएगा। बता दें कि यह ट्रेनिंग सेशन बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ही आयोजित किया जाएगा। ये ट्रेनिंग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में की जाएगी।