New Update
BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 230 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग 17 नवंबर को होगी। इसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा, लेकिन इससे पहले द सूत्र ने पता किया है इस पूरे चुनाव का जमीनी सच। द सूत्र के विश्लेषण के मुताबिक....
द सूत्र के सर्वे के मुताबिक मप्र के बुंदेलखंड में सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना जैसे बड़े जिलों का इलाका आता है। बुंदेलखंड में विधानसभा की 26 सीटें हैं। यहां 3 सीटों पर कांग्रेस साफ तौर पर जीत रही है और दो सीटों पर आगे है। बीजेपी की बात करें तो यहां बीजेपी 9 सीटों पर साफ तौर पर जीत रही है। समाजवादी पार्टी को एक सीट मिलती दिख रही है। इस रीजन में 11 सीटों पर कांटे की टक्कर है। इस तरह देखें तो यहां कांग्रेस को 5, बीजेपी को 9 और सपा को एक सीट मिलती दिख रही है। 11 सीटों पर कांटे का मुकाबला है।