इंदौर की 5 सीटों को लेकर बीजेपी को चिंता, गोपनीय बैठक में बताई मेहनत की जरूरत

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर की 5 सीटों को लेकर बीजेपी को चिंता, गोपनीय बैठक में बताई मेहनत की जरूरत

संजय गुप्ता, INDORE. जिले की 9 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच बीजेपी को 5 सीटों को लेकर चिंता सताने लगी है। सोमवार (7 नवंबर) को बीजेपी द्वारा की गई बंद कमरे की गोपनीय बैठक में यह बात उठी है कि विधानसभा तीन, विधानसभा पांच, राऊ, महू और देपालपुर में पार्टी कमजोर पड़ रही है। यहां मेहनत की जरूरत है। उल्लेखनीय है की द सूत्र के 6 नवंबर को बताए गए सर्वे में भी महू को छोड़कर बाकी ये चार सीट कांग्रेस के खाते में जाते बताई गई थी।

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने ली थी बैठक

(7 नवंबर) सोमवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष इंदौर आए थे, उनकी बैठक में ही यह बात उठी। दीनदयाल भवन में हुई बंद कमरे की बैठक में उन्होंने एक-एक विधानसभा को लेकर रिपोर्ट ली। इस बैठक के दौरान गोवा गुजरात के प्रवासी कार्यकर्ताओं से भी बात की। चर्चा में सामने आया की महू में नाराज नेता काम नहीं कर रहे है। यहां पर स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग उठी थी, बात यहां तक पहुंच गई थी कि बाहर का प्रत्याशी उतारने पर नाराज नेता अपने बीच में से किसी को लाएंगे। हालांकि वह बाद में मान गए, लेकिन अभी पार्टी के लिए बड़े स्तर पर काम करने की बात नहीं आई है। इसी तरह बाकी विधानसभा तीन, पांच, राऊ और देपालपुर के लिए भी कहा गया कि यहां मुकाबला कड़ा है और पार्टी को यहां मेहनत की काफी जरूरत है।

लाड़ली बहना अभी भीड़ में नहीं आ रही

बैठक में यह भी बात उठी कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में विधानसभा तीन और पांच में चुनावी सभा की थी। इन जगहों पर 50-50 हजार लाड़ली बहन है, लेकिन भीड़ में महिलाओं की संख्या काफी कम थी। संतोष ने कहा कि हम लाड़ली बहनो तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

दिवाली पर नया प्रयोग करने की सलाह

बीजेपी पदाधिकारी ने कहा कि दिवाली पास में आ रही है। इस दौरान हमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करना चाहिए और कोई नया प्रयोग करना चाहिए। इससे मतदाताओं को त्योहार के समय अच्छा भी लगे और हमारी बात भी पहुंच जाए। उसके बस 5 दिन बाद ही वोटिंग होना है।

इन विधानसभा में हमारी स्थिति मजबूत

बैठक में यह बात भी सामने आई की विधानसभा 1,2, 4 और सांवेर में पार्टी की स्थिति मजबूत है। यहां हर दिन पार्टी आगे बढ़ रही है, लेकिन पदाधिकारी की चिंता बाकी की 5 सीट अधिक थी।

MP News MP Assembly Elections 2023 बीजेपी की गोपनीय बैठक 5 सीटों को लेकर बीजेपी को चिंता एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023 secret meeting of BJP BJP worried about 5 seats