संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में विधानसभा की सभी नौ सीट जीत कर क्लीन स्वीप करने वाले बीजेपी के उम्मीदवारों ने इस जीत के साथ कई तरह के रिकार्ड भी बनाए हैं। साल 1993 में बीजेपी ने इंदौर की सभी विधानसभा सीट जीती थी हालांकि तब इंदौर में आठ सीट (राउ सीट 2008 में बनी) होती थी और इस बार 2023 में सभी नौ सीट में विजय हासिल की।
साल 1993 में बीजेपी के इन उम्मीदवारों ने किया था क्लीन स्वीप
देपालपुर से निर्भय सिंह पटेल
महू से भेरूलाल पाटीदार
इंदौर एक से लालचंद मित्तल
इंदौर दो से कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर तीन से गोपी नेमा
इँदौर चार से लक्ष्मणसिंह गौड़
इंदौर पांच से भंवरसिंह शेखावत
सांवेर से प्रकाश सोनकर
इस क्लीन स्वीप के साथ यह बने रिकार्ड
- कैलाश विजययवर्गीय ऐसे व्यक्ति बने जो इंदौर की चार विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव जीते और कुल सातवीं बार चुनाव जीते, वह इंदौर चार, इंदौर दो, महू के बाद अब इंदौर एक से जीते। यह उनकी 50 हजार से अधिक वोट वाली पहली जीत थी।
- रमेश मेंदोला 1.07 लाख वोट से जीते, यह इस चुनाव की प्रदेश की सर्वाधिक वोट वाली जीत है। इसके पहले उनका जीत का रिकार्ड 2013 में 91 हजार वोट से जीत का था
- महेंद्र हार्डिया इंदौर के पहले बीजेपी विधायक हुए जो एक ही विधानसभा से लगातार पांचवी बार (साल 2003, 2008, 2013, 2018 औऱ् अब 2023) में चुनाव जीते
- विधायक मालिनी गौड़, तुलसी सिलावट, की यह अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इंदौर की सबसे छोटी विधानसभा तीन में भी गोलू शुक्ला की यह अभी तक की सबसे बडी जीत है, उनसे पहले किसी ने यहां 14 हजार से अधिक वोट से जीत हासिल नहीं की थी।
इंदौर के सभी नौ सीटों पर किसे मिले कितने वोट, कितने वोट से हुई हार-जीत
देपालपुर विधानसभा- मनोज पटेल 13698 वोट से जीते
बीजेपी के मनोज पटेल- 95577 वोट, कांग्रेस विशाल पटेल को 81879 वोट, निर्दलीय राजेंद्र् चौधरी को 37920 वोट- बीजेपी को मनोज पटेल 13698 वोट से जीते
इंदौर एक- कैलाश विजयवर्गीय 57939 वोट से जीते
कैलाश विजयवर्गीय को 158123 वोट, कांग्रेस के संजय शुक्ला को 100184 वोट।
इंदौर दो- रमेश मेंदोला 107047 वोट से जीते
रमेश मेंदोला को 169071 वोट औऱ् कांग्रेस के चिंटू चौकसे को 62024 वोट मिले
इंदौर तीन- गोलु शुक्ला 14757 वोट से जीते
गोलू शुक्ला को 73541 वोट मिले और कांग्रेस के पिंटू जोशी को 58784 वोट मिले
इंदौर चार- मालिनी गौड़ 69837 वोट से जीती
मालिनी गौड़ को 118870 वोट मिले कांग्रेस के राजा मांधवानी को 49033 वोट
इंदौर पांच- महेंद्र हार्डिया 15671 वोट से जीते
महेंद्र हार्डिया को 144733 वोट मिले, कांग्रेस के सत्तू पटेल को 129062 वोट
महू विधानसभा- उषा ठाकुर 34392 वोट से जीती
उषा को 102989 वोट, निर्दलीय अंतरसिंह दरबार को 68597 और कांग्रेस के रामकिशोर शुक्ला को 29144 वोट मिले।
राउ विधानसभा- मधु वर्मा 35522 वोट से जीते
मधु वर्मा को 151672 वोट मिले और कांग्रेस के जीतू पटवारी को 116150 वोट मिले
सांवेर विधानसभा- तुलसी सिलावट 68854 वोट से जीते
तुलसी सिलावट को 151048 वोट और कांग्रेस की रीना सैतिया को 82194 वोट मिले