BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज शनिवार को बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है। भोपाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यह संकल्प पत्र जारी करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी के संकल्प पत्र में भूमिहीन परिवार को भूखंड और आवास देने के वादे के साथ-साथ प्रियंका गांधी द्वारा घोषित पढ़ो-पढ़ाओ योजना की काट के तौर पर बेटियों को किंडर गार्डन से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा बीजेपी कर सकती है।
किसानों के लिए यह खास
कांग्रेस के किसान माफी के वादे का जवाब देने बीजेपी किसानों को प्रति हेक्टेयर फसल पर 1 हजार रुपए की आर्थिक मदद, मोटे अनाज का समर्थन मूल्य, हॉर्टिकल्चर पर प्रोत्साहन पैकेज के साथ-साथ किसान कल्याण आयोग के गठन का वचन दे सकती है। समान नागरिक संहिता
बीजेपी विधानसभा चुनाव में समान नागरिक संहिता बनाने के साथ-साथ लाड़ली बहना आवास योजना बनाने का भी संकल्प अपने संकल्प पत्र में रख सकती है। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं, बिजली बिल में राहत का वादा अलग से रहने की संभावना है।
महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप की नीति
बीजेपी नारी सशक्तिकरण के लिए पोर्टल बनाने, जिसमें समस्त महिला केंद्रित योजनाएं और कानून की जानकारी हो का वादा कर सकती है। साथ ही राज्य महिला कोष की स्थापना, नए महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के गठन पर जोर दे सकती है।
किसानों को विशेष पैकेज
कांग्रेस की कृषक न्याय योजना का जवाब पेश करते हुए भाजपा ने किसानों के लिए कई तरह के राहत पैकेज का वादा देने का निर्णय लिया है। केंद्र और राज्य सरकार की किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त भाजपा किसानों को प्रति हेक्टेयर एक हजार रुपये के राहते पैकेज का ऐलान का सकती है। यह बड़ा वादा होगा, जिसके दायरे में एक करोड़ किसान आएंगे।
धार्मिक स्थलों के लिए एक हजार करोड़ रुपये का कोष
महाकाल लोक की तरह अन्य 25 धार्मिक स्थलों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा। मंदिर के पुजारियों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। संस्कृत और धार्मिक अनुष्ठान के आनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।