शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी हो गई है। इस तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने सिंगल नाम घोषित किया है। पंडरिया से भावना बोहरा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट के आने के बाद यह कहा जा रहा है कि एक बार फिर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की मर्जी पर पार्टी ने मुहर लगा दी है। इससे पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की 2 सूची जारी कर चुकी हैं।
भावना बोहरा बनी प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तीसरी लिस्ट में सिंगल नाम का एलान किया है जबकि 4 सीटों पर अभी नाम तय नहीं हुए हैं। पंडरिया से भावना बोहरा को टिकट मिलने की पीछे पूर्व सीएम रमन सिंह की मर्जी चली है ऐसा कहा जा रहा है। वहीं भावना बोहरा क्षेत्र में पिछले 04 वर्षों से पार्टी का मजबूती से झंडा बुलंद कर रही है। वही क्षेत्र वासियों की प्रमुखता से भावना बोहरा को प्रत्याशी बनाने का लगातार मांग कर रहे थे, खबरें यह भी है कि भाजपा ने अभी तक जितने भी आंतरिक सर्वे करवाएँ है। सभी मे भावना बोहरा का नाम प्रथम रहा हैं।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तीसरी सूची
इस तीसरी सूची के जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ में 4 विधानसभा सीटों पर मंथन जारी है। जिसका ऐलान यथा संभव एक दो दिन में हो सकता है। पहली सूची में बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे। इसके बाद दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था। जिससे कुल प्रत्याशियों की संख्या 85 हो गई थी। अब एक और प्रत्याशी के ऐलान के बाद बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 4 नाम होल्ड पर रखे हैं।