बलरामपुर में BJYM ने निकाली 'कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बारात', चिंतामणि महाराज को दूल्हा और CM, राहुल, सिंहदेव को बताया बाराती

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बलरामपुर में BJYM ने निकाली 'कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बारात', चिंतामणि महाराज को दूल्हा और CM, राहुल, सिंहदेव को बताया बाराती

BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दो के लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर बनी हुई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रविवार को बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी में अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की बारात निकाली। इस दौरान BJYM कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बारात में सीएम भूपेश, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के मुखौटा ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

BJYM ने भ्रष्टाचार की बारात निकालकर किया प्रदर्शन

भ्रष्टाचार की बारात में कुछ लोगों के चेहरे पर कांग्रेस नेताओं का मुखौटा लगाया था। BJYM ने इस अनोखी बारात में चिंतामणि महाराज को दूल्हा बताया, जबकि सीएम भूपेश और सिंहदेव को बतौर बाराती दिखाया है। इस कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बारात में कुछ लोगों के चेहरे पर कांग्रेस नेताओं का मुखौटा लगाया था। इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का मुखौटा पहनकर प्रदर्शन किया। इस अनोखी बारात ने लोगों का ध्यान खींचा। इस दौरान अच्छी भीड़ भी देखने को मिली।

कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों का छीना हक

BJYM के पूर्व जिलाध्यक्ष विकेश साहू के नेतृत्व में निकली बारात के बाद बस स्टैंड पर आमसभा का आयोजन किया गया। विकेश साहू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज के कार्यकाल में सामरी विधानसभा का विकास ठप हो गया है। सामरी विधानसभा में कमीशनखोरी कर विधायक ने कई करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की है। उन्हें यहां की गरीब जनता के विकास से कोई लेना-देना नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पीएससी घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला, चावल घोटाला, गोबर घोटाला और जमीन घोटाले से सभी वर्गों का हक छीना है।

सामरी सीट से विधायक हैं चिंतामणि महाराज

दरअसल, बलरामपुर में विधानसभा की दो सीटें सामरी और रामानुजगंज आती है। दोनों ही सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। सामरी क्षेत्र से चिंतामणि महाराज विधायक हैं, तो रामानुजगंज से बृहस्पति सिंह विधायक हैं, फिलहाल कांग्रेस ने प्रत्याशियों को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि बीजेपी ने अपनी पहली सूची में ही रामानुजगंज सीट से रामविचार नेताम को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

बलरामपुर न्यूज सामरी विधायक चिंतामणि महाराज BJYM ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बारात Balrampur News Samaritan MLA Chintamani Maharaj BJYM did a unique protest Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Congress corruption procession