मध्यप्रदेश में बसपा ने जारी की तीसरी सूची, 26 प्रत्याशियों का ऐलान, विधायक रामबाई को फिर दिया मौका

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में बसपा ने जारी की तीसरी सूची, 26 प्रत्याशियों का ऐलान, विधायक रामबाई को फिर दिया मौका

BHOPAL.मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का सोमवार, 9 अक्टूबर को ऐलान कर दिया गया। इसके बाद से सियासी पार्टियों भी सक्रिय हुईं। दोपहर बाद बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 57 नामों की घोषणा की, वहीं देर रात बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपने 26 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। इससे पहले बसपा ने दूसरी सूची में 9 नामों की घोषणा की थी।

यहां बता दें, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव हैं यानी मतदान होगा और परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।

सूची इस प्रकार है-




WhatsApp Image 2023-10-10 at 12.01.01 AM.jpeg
BSP2.jpg

Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव BSP declared 26 candidates in Madhya Pradesh list of 26 names of BSP released मध्यप्रदेश में बसपा ने 26 प्रत्याशी घोषित किए बसपा के 26 नामों की सूची जारी