New Update
/sootr/media/post_banners/41f8875aad4c779c1568e4ce096983fa3572c40ae90ab8272bb734c563b6aebb.jpg)
BHOPAL.मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का सोमवार, 9 अक्टूबर को ऐलान कर दिया गया। इसके बाद से सियासी पार्टियों भी सक्रिय हुईं। दोपहर बाद बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 57 नामों की घोषणा की, वहीं देर रात बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपने 26 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। इससे पहले बसपा ने दूसरी सूची में 9 नामों की घोषणा की थी।
यहां बता दें, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव हैं यानी मतदान होगा और परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।
सूची इस प्रकार है-