राजस्थान में बसपा ने चार और प्रत्याशी किए घोषित, कांग्रेस के प्रदेश सचिव को सांगानेर से दिया टिकट, अभी तक 24 प्रत्याशी घोषित

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में बसपा ने चार और प्रत्याशी किए घोषित, कांग्रेस के प्रदेश सचिव को सांगानेर से दिया टिकट, अभी तक 24 प्रत्याशी घोषित

मनीष गोधा@ JAIPUR.

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पिछले चार चुनाव से ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही बहुजन समाज पार्टी इस बार के चुनाव में किस्तों में अपने प्रत्याशी घोषित कर रही है। भाजपा और कांग्रेस के ऐसे नेता जिन्हें टिकट नहीं मिल पा रहे हैं, वह बसपा का रुख कर रहे हैं और पार्टी इन्हें टिकट भी दे रही है। अब तक पार्टी 24 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है और इनमें से कई नाम ऐसे ही है, जो अपनी पार्टी छोड़कर बसपा में आए हैं।

बसपा ने चार और प्रत्याशी किए घोषित

बसपा ने सोमवार (23 अक्टूबर) को चार और प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें पार्टी ने कांग्रेस के सचिव रहे रामलाल चौधरी को पार्टी ज्वाइन करते ही सांगानेर से अपना प्रत्याशी बनाया है। चौधरी सांगानेर से टिकट चाह रहे थे। इससे पहले भरतपुर से भी कांग्रेस के बड़े नेता रहे गिरीश चौधरी को टिकट दिया गया था।

WhatsApp Image 2023-10-24 at 11.15.55 AM (1).jpeg

बांदीकुई में फिर बदला टिकट

वहीं दूसरी ओर बांदीकुई बसपा के लिए ऐसी सीट बन गई है, जिस पर एक ही प्रत्याशी को दोबारा टिकट दिया गया है। दरअसल बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर को बसपा ने शुरुआत में टिकट दिया था, जिसे 21 अक्टूबर को बदल दिया गया और भवानी सिंह गुर्जर के स्थान पर उमेश शर्मा को बांदीकुई से बसपा का प्रत्याशी बनाया गया। वहीं अब फिर से बसपा ने उमेश शर्मा की जगह भवानी सिंह गुर्जर को ही पार्टी का प्रत्याशी बना दिया है। बसपा ने जो चार प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें सांगानेर से रामलाल चौधरी, रामगढ़ से दीवान चंद, बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर और कोटपूतली से प्रकाश चंद सैनी हैं।

अब तक इन सीटों पर बसपा उत्तर चुकी प्रत्याशी :

  • भरतपुर - गिरीश चौधरी
  • आमेर - मुकेश शर्मा
  • कामां - शकील खान
  • महुआ - बनवारी मीणा
  • टोडाभीम - राम सिंह मीणा
  • सपोटरा - कल्लू उर्फ विजय
  • गंगापुर सिटी - रंगलाल मीणा
  • नीमकाथाना - गीता सैनी
  • हिंडौन - अमर सिंह बंसीवाल
  • बांदीकुई - भवानी सिंह गुर्जर
  • सादुलपुर राजगढ़ - मनोज न्यांगली
  • धौलपुर शहर - रितेश शर्मा
  • नगर - खुर्शीद अहमद
  • नदबई - खेमकरण तौली
  • करौली - रविंद्र मीणा
  • खेतड़ी - मनोज घुमरिया
  • डीग-कुम्हेर - हरिओम शर्मा
  • तिजारा - इमरान खान
  • बयाना रूपवास - मदन मोहन भंडारी
  • दौसा - रामेश्वर गुर्जर
  • बानसूर - मुकेश यादव
  • सांगानेर - रामलाल चौधरी
  • रामगढ़ - दीवान चंद
  • कोटपूतली - प्रकाशचंद सैनी
Rajasthan Assembly Elections 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 राजस्थान न्यूज Rajasthan News बसपा ने जारी किए चार प्रत्याशियों का नाम BSP released names of four candidates