BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार, 26 अक्टूबर को 9 प्रत्याशियों की तेरहवीं सूची जारी की। इसमें भिंड से बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह (बसपा से बीजेपी में शामिल हुए थे) और डबरा से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाशी परसेड़िया के नाम प्रमुख हैं। संजीव सिंह कुशवाह गुरुवार को ही बीजेपी को अलिविदा कह कर दोबारा से बसपा में शामिल हुए और टिकट लेकर अब मैदान में हैं।
संजीव कुशवाह ने पिछले चुनाव में तीन दिग्गजों को हराया था
संजीव सिंह कुशवाह ने विधानसभा चुनाव 2018 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर नरेंद्र सिंह कुशवाह (सपा ), राकेश सिंह (बीजेपी ) और रमेश दुबे (कांग्रेस ) को हराकर चुनाव जीता था। इस बार सारा समीकरण उलट गया है। नरेंद्र सिंह कुशवाह को बीजेपी ने अपना प्रत्यशी बनाया है, जबकि राकेश सिंह चौधरी कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। एक तरह से नरेंद्र सिंह कुशवाह ने 2018 में बगावत कर बीजेपी का नुकसान किया था।
राष्ट्रपति चुनाव के समय बीजेपी में शामिल हुए थे संजीव
इसके बाद पिछले साल 2022 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान संजीव कुशवाह को बीजेपी ने लाॅलीपॉप देकर पार्टी में शामिल कर लिया था। मप्र में सिर्फ दो ही बसपा के विधायक थे। इसलिए संजीव के बीजेपी में शामिल होने पर दल-बदल कानून लागू नहीं को सका था (किसी पार्टी के आधे विधायक यदि पार्टी बदलते हैं तो दल-बदल कानून प्रभावी नहीं होता है)। इसके बाद संजीव ने बीजेपी के लिए सक्रिय रूप से काम भी किया ,लेकिन पिछले दिनों पार्टी ने भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाह को टिकट देकर संजीव को एक तरह से ठेंगा दिखा दिया। अब संजीव बसपा सुप्रीमो मायावती के पास पहुंचे और अपनी गलती स्वीकारी तथा दोबारा से बसपा से टिकट लेकर प्रत्याशी बने हैं।
बसपा की 13वीं सूची इस प्रकार है-