वेंकटेश कोरी, JABALPUR, शादी समारोह में सज धज आने वाला हर मेहमान शरीफ नहीं होता बल्कि इनमें से कुछ बदमाश भी हो सकते हैं। दरअसल जबलपुर के सिहोरा इलाके में हुए एक शादी समारोह में मेहमान के रूप में शामिल हुई दो लड़कियों ने लाखों रुपए पार कर दिए। पलक झपकते इन लड़कियों ने भीड़ का फायदा उठाया और लाखों रुपए से भरा बैग हाथ साफ कर दिया और भीड़ से नजरें बचाकर भाग निकलीं। बदमाश लड़कियों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें साफ तौर पर लड़कियां रूपयों से भरा बैग को ले जाती हुई नजर आ रही हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई बदमाश लड़कियां
चोरी की यह वारदात जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र में हुई है यहां सोनी परिवार का तिलक समारोह चल रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जिले के धनपुरी से बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे। इसी बीच दो लड़कियों भी बन ठन कर मेहमान बनकर पहुंची और बीच कार्यक्रम के दौरान बड़े शातिराना अंदाज में बैग उठाया लोगों के बीच से निकल पड़ी। इस बैग में 14 लाख 50 हजार कैश रखे हुए थे। देखते ही देखते इन लड़कियों ने बैग उठाया और बड़ी ही तेजी से मंडप से बाहर आकर मौके से फरार हो गई। दोनों लड़कियां कार्यक्रम स्थल से बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। अब मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है।
पहले रैकी-फिर वारदात!
बारात घर में चल रहे कार्यक्रम में जिस तरह बदमाश लड़कियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवतियां या तो परिवार की जानकार हैं या फिर उन्होंने वारदात के पहले रैकी की है क्योंकि जिस तरह से युवतियों ने तिलक समारोह में सैकड़ो मेहमानों की मौजूदगी में लाखों रुपयों से भरा हुआ बैग चोरी किया है उससे उनके आत्मविश्वास का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल इस तरह की वारदात और सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद हर कोई हैरत में हैं। जबलपुर की एडिशनल एसपी सोनाली दुबे के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवतियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।