RAIPUR. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, बहुजन समाज पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आदेश से छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 में अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी की जाती है।
/sootr/media/post_attachments/e1f915aaeb7fc713c80c459e129e8f600ceca30fe08bc279e2f2e770a4efc7d2.jpeg)
पहली सूची में बसपा के प्रत्याशी घोषित किए गए
इसके पहले बहुजन समाज पार्टी पहली सूची में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश बाजपेई, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, सक्ती जिले के जैजैपुर से केशवप्रसाद चंद्रा, जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ से इंदु बंजारे, जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, बिलासपुर जिले के बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी और रामानुजगंज-बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा सीट से आनंद तिग्गा बसपा के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
जोगी और बसपा ने पिछली बार मिलकर चुनाव लड़े थे
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें, तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी और बसपा ने पिछली बार मिलकर चुनाव लड़े थे, जिसमें जोगी कांग्रेस ने 5 सीटें और बसपा ने 2 सीटें जीती थी। इसमें जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा और पामगढ़ सीट से इंदु बंजारे ने बाजी मारी थी।
बीएसपी एकला चलो के नारे के साथ चुनावी मैदान में
इस बार जेसीसीजे ने अभी तक किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं की है। वह एकला चलो के नारे के साथ इस बार चुनावी मैदान में है। जेसीसीजे ने पिछली बार गठबंधन को लेकर कहा कि वह उसकी राजनीति भूल थी। हालांकि, जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा था कि वह छोटी-छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकते हैं। ये पार्टियां भले ही गैर मान्यता प्राप्त दल हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी पकड़ रखती हैं।