इंदौर-धार जिले के 39 गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक, यहां से गुजरना है वेस्टर्न रिंग रोड

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर-धार जिले के 39 गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक, यहां से गुजरना है वेस्टर्न रिंग रोड

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के पश्चिमी हिस्से में पीथमपुर स्थित नेट्रैक्स से लेकर देवास के पास शिप्रा नदी तक बनने वाले वेस्टर्न रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसके लिए कुल 5 तहसील धार, पीथमपुर, सांवेर, देपालपुर और हातोद के 39 गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लग गई है।

एसडीएम को नियुक्त किया सक्षम अधिकारी

इन तहसीलों के एसडीएम को सक्षम अधिकारी भू अर्जन के रूप में नियुक्त किया है। पूरे 61 किमी के प्रोजेक्ट में 39 गांव आएंगे। इसमें से हातोद के 15 गांव, सांवेर के 12, देपालपुर के 7, धार के 3 और पीथमपुर के 2 गांव शामिल हैं। इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले तीन तहसील- हातोद, सांवेर और देपालपुर को लेकर अपर कलेक्टर सपना लौवंशी ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट को लिखते हुए निर्माण की जद में आने वाली भूमि खरीदी बिक्री, श्रेणी और प्रकृति परिवर्तन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।

यह गांव हो रहे हैं प्रभावित

हातोद, सांवेर और देपालपुर तहसील के 34 गांव आ रहे हैं, जहां जमीन की प्रकृति और श्रेणी में बदलाव पर रोक लगाई है। हातोद के गांव अरनिया, ऊषापुर, पलादी, मिर्जापुर, बड़ोदिया पंथ, सिकंदरी, अकसोदा, कराड़िया, पलासिया, नहर खेड़ा, जिंदा खेड़ा, बसांद्रा, जम्बूदी सरवर, अजनोटी और मांगलिया शामिल है। वहीं सांवेर के धतूरिया, बलोदा टाकुन, रतनखेड़ी, सोलसिंदा, कट्ठक्या, कढवा, ब्राह्मण पिपल्या, मुंडला हुसैन, जैतपुरा, पीरकराड़िया, बरलाई जागीर, सुकल्या काशीपुर शामिल हैं। देपालपुर के पंथ, अम्बापुरा, किशनपुरा, लालेंदीपुरा, रोलाई, बेटमाखुर्द व मोहना शामिल हैं।

कुल 141 किमी प्रस्तावित, 62 किमी की स्वीकृति

141 किमी की प्रस्तावित सड़क में से 62 किमी के वेस्टर्न हिस्से की स्वीकृति मिल गई है। सड़क इंदौर और धार दोनों जिलों से होकर गुजरेगी। यह हाईवे इंदौर-अहमदाबाद हाईवे और इंदौर- उज्जैन रोड को क्रॉस करते हुए देवास के पास शिप्रा नदी के निकट आकर मिलेगी। इस सड़क में दो बड़े पुल और 30 छोटे पुल बनाए जाएंगे। तीन रेल ओवर ब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है।

MP News एमपी न्यूज Western Bypass land acquisition ban buy-sell of land in 39 Indore-Dhar villages Western Ring Road Western Ring Road land acquisition process started वेस्टर्न बायपास भूमि अधिग्रहण इंदौर-धार 39 गांवों में जमीन खरीदी-बिक्री पर रोक वेस्टर्न रिंग रोड वेस्टर्न रिंग रोड की जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू