छत्तीसगढ़ में पीसीसी चीफ दीपक बैज के अमित शाह से आठ सवाल, बोले– आरक्षण विधेयक कब तक लंबित रहेगा, बीजेपी की परिवर्तन यात्रा केवल ढोंग है

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पीसीसी चीफ दीपक बैज के अमित शाह से आठ सवाल, बोले– आरक्षण विधेयक कब तक लंबित रहेगा, बीजेपी की परिवर्तन यात्रा केवल ढोंग है


नितिन मिश्रा, BASTAR. दंतेवाड़ा से बीजेपी 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को दंतेवाड़ा आ रहें हैं। अमित शाह के दौरे से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अमित शाह से आठ सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा केवल ढोंग है। यह सब नौटंकी करने के लिए है। अमित शाह बताएं कि आरक्षण विधेयक कब तक लंबित रहेगा।

क्या कहा है पीसीसी चीफ ने

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर में संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की नकल बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से कोई असर नहीं पड़ने वाला है। क्या बीजेपी नगरनार प्लांट को बेचने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। या फिर नंदराज पहाड़ को बेचने के लिए। बस्तर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा ढोंग हैं, ये केवल नौटंकी करने के लिए कर रहें हैं।

ये हैं आठ सवाल


पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ये आठ सवाल पूछे हैं–


1. आरक्षण विधेयक कब तक लंबित रहेगा। अमित शाह जवाब दें आदिवासियों का 76 प्रतिशत आरक्षण जब तक हस्ताक्षर होगा।


2.नगरनार प्लांट क्यों बेच रहें हैं?उद्योगपति मित्रों को क्यों बेचना चाहती है। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। यह कब बंद होगी। क्या अमित शाह नगरनार को बेचने से रोकेंगे?


3. नंदराज पहाड़ की लीज केंद्र सरकार रद्द क्यों नहीं कर रही है? क्या नंदराज पहाड़ की लीज को रद्द करेंगे।


4.एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में क्यों नहीं आ रहा है।

5. दल्लीराजा रेललाइन का काम क्यों शुरू नहीं हो पा रहा है?

6. भारतमाला परियोजना रोड को जगदलपुर से क्यों नही जोड़ा जा रहा?

7. मोदी सरकार ने 2006 के वन अधिकार अधिनियम में संशोधन क्यों किया?

8. झीरम की फाइल एनआईए राज्य की एसआईटी को क्यों वापस नहीं कर रही?

रायपुर न्यूज INC Chhattisgarh दीपक बैज कांग्रेस छत्तीसगढ़ मोहन मरकाम Mohan Markam Raipur News Deepak Baij छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News