JAIPUR. रविवार को 5 प्रदेशों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने वाले हैं। इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी में मेल-जोल और कवायद शुरु हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर ली, उनसे पहले बुधवार को सीएम अशोक गहलोत भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। हालांकि इन दोनों की मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। लेकिन मुलाकात की टाइमिंग को लेकर कयास लगने शुरु हो चुके हैं।
आरएसएस पदाधिकारियों से भी मिलीं वसुंधरा
इधर वसुंधरा राजे सिंधिया ने आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर ली है। चुनाव नतीजों के पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि बीजेपी इस बार बिना सीएम फेस के चुनाव मैदान में उतरी थी। और अब कई एग्जिट पोल राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने का इशारा कर रहे हैं।
बागियों और निर्दलियों पर भी नजर
इधर कांग्रेस खेमे की बात की जाए तो सीएम अशोक गहलोत बागियों और निर्दलियों से भी संपर्क साध रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि गहलोत ने बागियों के इतर सीपीएम, बीएसपी और आरएलपी के मजबूत उम्मीदवारों से भी पहले ही समर्थन मांग लिया है। इधर दो दिनों से उनसे मिलने कई उम्मीदवार भी पहुंचे और चुनाव का फीडबैक दिया है।
वसुंधरा का साल भर पुराना वीडियो वायरल
इधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का साल भर पुराना वीडियो भी वायरल कर दिया गया है। जिसमें शिव से बीजेपी के बागी रवींद्र सिंह भाटी को वे जीत की बधाई देती नजर आ रही हैं। इसके बाद वसुंधरा के कार्यालय से बयान जारी कर सफाई दी गई कि उक्त वीडियो साल भर पुराना है जिसमें वे ओलंपियन नीरज चोपड़ा को बधाई दे रही थीं।