संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव के पहले इस बार राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस के लिए जयस के साथ ही भीम आर्मी का राजनीतिक दल आजाद सामाज पार्टी (कांशीराम) मुश्किलें खड़ी करने जा रहा है। पार्टी ने महू (आदिवासी वोट बैंक प्रभावित सीट) और सांवेर (एससी सीट) पर प्रत्याशी भी तय कर दिए हैं और अब माहौल बनाने के लिए महू से लेकर सांवेर तक सत्ता परिवर्तन और संविधान बचाओं के नाम से पैदल रैली निकाली जा रही है। इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे।
पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी, दो प्रत्याशी तय
पार्टी ने इंदौर की नौ में से पांच सीटों महू, राउ, विधानसभा पांच, देपालपुर और सांवेर से लड़ने की योजना बनाई है। इसमें से दो पर प्रत्याशी तय भी हो चुके हैं, महू से डॉ. किशोर मालवीय चुनाव लडे़ंगे तो सांवेर से विनोद यादव आंबेडकर चुनाव में उतरेंगे। बताया जा रहा है कि बाकी तीन सीटों से भी मोटे तौर पर प्रत्याशी तय हैं, हालांकि, पैनल में अन्य नाम के चलते अभी औपचारिक नाम घोषित होना बाकी है।
रैली इस तरह निकलेगी-
इंदौर जिला संयोजक विशाल मुकेश करोसिया ने द सूत्र को बताया कि रैली महू से सुबह नौ बजे से निकलेगी और लीड चंद्रशेखर आजाद ही करेंगे। इसके बाद रैली राउ विधानसभा, विधानसभा पांच के मूसाखेड़ी, फिर विजनयगर होते हुए सांवेर अनाज मंडी तक जाएगी। यह रैली सत्ता परिवर्तन और संविधान बचाओ के नारे के साथ निकल रही है।
महू में जयस भी प्रत्याशी उतार रही है-
महू में जयस भी अपना प्रत्याशी उतारने की बात कह चुकी है, यहां के कुल वोट में से करीब 40 फीसदी वोट बैंक आदिवासियों का है। ऐसे में जयस के प्रत्याशी से बीजेपी और कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलेगी। वहीं भीम आर्मी के भी मैदान पकड़ने से भी वोटों में सेंध लगेगी। वहीं विधानसभा पांच में भी एससी वोट अच्छा खासा है, वहीं सांवेर तो एससी सीट ही है। यहां से बीजेपी के तुलसीराम सिलावट मैदान में होंगे और कांग्रेस से रीना सैतिया और बंटी राठौर दौड़ में हैं। इन प्रत्याशियों के उतरने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही मुश्किलें खड़ी होना तय है।