भिंड विधायक संजीव कुशवाह ने बीजेपी छोड़ी, BSP में हुए शामिल, टिकट कटने के बाद से दिखा रहे थे बगावती तेवर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भिंड विधायक संजीव कुशवाह ने बीजेपी छोड़ी, BSP में हुए शामिल, टिकट कटने के बाद से दिखा रहे थे बगावती तेवर

BHIND. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भिंड विधायक संजीव कुशवाह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। वे टिकट कटने के बाद से बगावती तेवर दिखा रहे थे और अब उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। संजीव कुशवाह अब BSP में शामिल हो गए हैं। बीजेपी ने भिंड से पूर्व विधायक नरेंद्र कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है।

sanjeev singh the sootr.pngभिंड विधायक संजीव कुशवाह का इस्तीफा

BSP से ही बीजेपी में आए थे संजीव कुशवाह

संजीव कुशवाह 14 जून 2022 को BSP छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। अब बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे वापस अपनी पुरानी पार्टी में लौट गए।

संजीव कुशवाह ने BSP सुप्रीमो मायावती को दिया धन्यवाद

भिंड विधायक संजीव कुशवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BSP सुप्रीमो मायावती को दोबारा उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं परम श्रद्धेय बहन मायावती को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं और उनको प्रणाम भी करता हूं कि उन्होंने मेरी गलती को माफ करके एक बार पुन: मुझ पर विश्वास अर्जित किया है।

ये खबर भी पढ़िए..

चुनाव नहीं लड़ेंगी निशा बांगरे, PCC चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान, जानिए अब निशा का क्या होगा ?

अब BSP से चुनाव लड़ेंगे संजीव

बीजेपी ने जब संजीव कुशवाह को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के टिकट पर विधायक नहीं बना था। मैं बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था। बीजेपी ने मेरी पीठ पर छुरा घोंपा। मुझे बुलाया खाना खिलाया और खाने में जहर मिलाकर विश्वाासघात किया है। टिकट कटने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन अब BSP संजीव कुशवाह को भिंड से अपना प्रत्याशी बनाएगी। वे BSP के टिकट पर भिंड से चुनाव लड़ेंगे।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Bhind MLA Sanjeev Kushwaha Sanjeev Kushwaha resigns from BJP Sanjeev Kushwaha join BSP BJP did not give ticket to Sanjeev Kushwaha भिंड विधायक संजीव कुशवाह संजीव कुशवाह का बीजेपी से इस्तीफा BSP में शामिल हुए संजीव कुशवाह बीजेपी ने संजीव कुशवाह को नहीं दिया टिकट