भोपाल का महिला थाना ISO सर्टिफिकेट पाने वाला देश का पहला थाना, पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई, कहा- उम्मीदों पर खरा उतरेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल का महिला थाना ISO सर्टिफिकेट पाने वाला देश का पहला थाना, पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई, कहा- उम्मीदों पर खरा उतरेंगे

BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के महिला थाने को आईएसओ 9001:2015 सर्टिफिकेट मिला है। इसी के साथ ये देश का पहला आईएसओ 9001:2015 सर्टिफाइड महिला थाना बन गया है। दरअसल, भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बनाए गए इस थाने को विक्टिम फ्रेंडली महिला थाना कहा जाता है। बुधवार 11 अक्टूबर को इस थाने को ये सर्टिफिकेट दिया गया।

पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा ?

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि महिला अपराधों को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नरेट सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगातार प्रयास कर रहा है। इस थाने के अधिकारी और जवानों को यs ट्रेनिंग दी गई है कि आम आदमी और पीड़ित के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाए।

ये खबर भी पढ़िए..

चुनाव आयोग के निर्देश पर जबलपुर और भिंड के एसपी, खरगोन व रतलाम के कलेक्टर हटाए गए, विभाग ने जारी किए आदेश

महत्वपूर्ण उपलब्धि

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ये थाना महिला अपराधों के हल के लिए मुख्य केंद्र है। पुलिस कमिश्नर ने महिला थाने की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस थाने से आमजन और शासन को जो अपेक्षाएं हैं, उन पर खरा उतरेंगे। साथ ही भोपाल के अन्य थानों को भी ऐसा ही बनाएंगे।

विक्टिम फ्रेंडली महिला थाना महिला थाना ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट भोपाल का महिला थाना Victim Friendly Women police station Mahila Thana ISO 9001:2015 Certificate Women police station of Bhopal
Advertisment