INDORE/BHOPAL. स्वच्छता सर्वेक्षण पर सवाल उठा कर इंदौर की शीर्ष रैंक पर टिप्पणी करने वाले अश्नीर ग्रोवर ने नया बयान जारी किया है। ग्रोवर ने कहा कि भोपाल बनाम इंदौर पर हंसी-मजाक में दिए गए बयान पर अनावश्यक राजनीति हो रही है। कोई भी एफआईआर कर लो। केस कर लो। कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं पीछे हटने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मुझे धमकाया नहीं जाएगा। जहां कुछ नहीं है, वहां मुद्दा ना बनाएं। हालांकि अब ग्रोवर ने इंदौरियों को सुपर स्मार्ट बताया है। साथ ही कहा- मैं जब चाहूं, जितनी बार चाहूं इंदौर आऊंगा और इंदौरी मेहमान नवाजी पर मुझे भरोसा है।
'किसी भी राजनेता के लिए खेद नहीं'
भारतपे के संस्थापक ग्रोवर ने नई पोस्ट में कहा कि भोपाल बनाम इंदौर पर हंसी-मजाक में दिए गए बयान में जहां दर्शकों को मजा आया, कोई अपराध नहीं था। अनावश्यक राजनीति हो रही है। किसी भी राजनेता के लिए खेद नहीं। ग्रोवर ने आगे कहा, एफआईआर कर लो, केस कर लो। कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं पीछे हटने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मुझे धमकाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, जहां कुछ नहीं है, वहां लोग मुद्दा ना बनाएं।
इंदौरियों का सुपर स्मार्ट बताया, विरोधियों को चेताया
ग्रोवर ने कहा, यह चुनावी साल हो सकता है, लेकिन लोग समझदार हैं। इंदौरी लोग... सुपर स्मार्ट हैं। उन्होंने एक तरह से विरोधियों को चेतावनी दी और कहा, मैं जब चाहूं और जितनी बार चाहूं इंदौर आऊंगा। इंदौरी मेहमान नवाजी पर मुझे भरोसा है।
'भोपाल को निचले स्तर पर रखना बेईमानी'
ग्रोवर ने कहा कि भोपाल बनाम इंदौर की बात करें, तो मेरा पसंदीदा शहर भोपाल ही है। मेरे लिए भोपाल को निचले स्तर पर रखना बेईमानी होगी। भोपाल को लेकर ग्रोवर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह ना केवल मध्यप्रदेश का बल्कि भारत का सबसे अच्छा शहर है।