RAIPUR. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। 30 उम्मीदवारों की इस सूची में सबसे ज्यादा चर्चा राजनांदगांव सीट की है। इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को टिकट दिया है। अब इस पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सूची बहुत अच्छी है और लोगों में बहुत उत्साह है। इसके साथ ही दावा किया है कि गिरीश देवांगन राजनांदगांव में पूर्व सीएम रमन सिंह को हरा देंगे।
'राजनांदगांव में बीजेपी नहीं खोल पाएगी खाता'
मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि नवरात्रि का पहला दिन है। माता रानी की कृपा सब पर बनी रहे। कांग्रेस की पहली सूची जारी हुई है। बहुत अच्छी सूची है, लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। राजनांदगांव में कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को डॉ. रमन सिंह के खिलाफ उतारा गया है, इस पर सीएम ने कहा कि गिरीश देवांगन, रमन सिंह को पटखनी देंगे। बता दें कि सीएम पहले भी यह दावा कर चुके हैं कि राजनांदगांव में बीजेपी अपना खाता नहीं खोल पाएगी।
गिरीश देवांगन बोले- मैं पार्टी का सिपाही
वहीं, टिकट मिलने की घोषणा के बाद गिरीश देवांगन ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मैं तो पार्टी का सिपाही हूं और पार्टी के सिपाही को जो निर्देश हाईकमान ने दिया है और हमारे नेताओं ने मुझ पर जो विश्वास किया है उसके आधार पर मैं राजनांदगांव का चुनाव लड़ने जा रहा हूं और हम जीतेंगे। राजनांदगांव बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण सीट है। दरअसल, राजनांदगांव जिले में कुल चार विधानसभा सीटें हैं- इनमें डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी और राजनांदगांव हैं। इनमें से तीन पर कांग्रेस का कब्जा है और केवल एक सीट बीजेपी के पास है।