सीजी में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा हमला, कांग्रेस की सूची आने दीजिए इतना गदर मचेगा कि गदर 2 फिल्म भी फेल कर देंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सीजी में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा हमला, कांग्रेस की सूची आने दीजिए इतना गदर मचेगा कि गदर 2 फिल्म भी फेल कर देंगे

BELTARA. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य की कांग्रेस सरकार और सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। बेलतरा में भाजपा के परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे चंदेल ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के परिवर्तन यात्रा को रिस्पांस कर रही है इससे प्रदेश में भूपेश सरकार का जाना और भाजपा का आना तय है। भाजपा के परिवर्तन यात्रा का असर है कि कांग्रेस भरोसे की यात्रा निकाल रही है। जनता का कांग्रेस सरकार से भरोसा उठ गया है।

6 की 26 सितंबर हो गई कहां है सूची

आगे उन्होंने कहा कि, भाजपा के प्रत्याशियों की सूची पर हल्ला मचाने वाले कांग्रेस की सूची कहां है। कांग्रेस ने कहा था कि हम 6 सितंबर के पहले सूची जारी करेंगे, हम पूछना चाहते हैं कहां है सूची आज 26 सितंबर हो गया। कांग्रेस की सूची आने दीजिए गदर फिल्म को भी कॉन्ग्रेसी फेल कर देंगे। इतना गदर मचेगा कांग्रेस के भीतर।

भूपेश सरकार बताए कौन सी नींद की गोली लेकर सोए थे

आगे उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, राहुल गांधी इतने दिन तक क्या कर रहे थे, तब उनका रिमोट कहां गायब हो गया था। चुनाव आ गया तो अब राहुल गांधी आवास का नाटक कर रहे हैं। जनता भी जानती है यह केवल नाटक और नौटंकी है। किसी को आवास नहीं मिल पाएगा। आगे उन्होंने कहा कि, जब पूरे 5 साल निकल गए, जब भूपेश सरकार के विदाई का बेला आ गई, जब संगीत बज रहा है कि बाबुल की दुआएं लेती जा तब उन्हें गरीबों की याद आ रही है। यह बहुत देर से जागे हैं, यह कौन सी नींद की गोली लेकर सोए थे उन्हें बताना चाहिए।

परिवर्तन यात्रा मील का पत्थर साबित होगीः चन्देल

नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को व्यापक समर्थन मिल रहा है, छ्ग में बीजेपी सरकार बनाकर रुकेगी। प्रदेश की जनता भूपेश बघेल सरकार के कुशासन से मुक्त होना चाहती है, इस तरह छ्ग में बदलाव की बयार बह रही है और यहां की जनता, प्रदेश की कांग्रेस सरकार से त्रस्त है। जनता, बीजेपी की तरफ आशाभरी निगाह से देख रही है और परिवर्तन यात्रा, इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

परिवर्तन यात्रा से बीजेपी के पक्ष में वातावरण बन गया

उन्होंने आगे कहा कि 2003 में सरकार बनी थी और भूपेश बघेल के अन्याय और कुशासन से जनता छुटकारा पाना चाह रही है, परिवर्तन यात्रा से जनचेतना लाई जा रही है, यह जगाने की यात्रा है। परिवर्तन यात्रा से छ्ग में भाजपा के पक्ष में वातावरण बन गया है और अब कांग्रेस की विदाई होगी। छ्ग सरकार के भ्रष्टाचार को ED ने प्रमाणित किया है, जनता भी कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली को समझ गई है।

कांग्रेस की सूची आने पर मचेगा गदर सीजी न्यूज Congressmen will fail Gadar 2 film there will be riots if Congress list comes Leader of Opposition Narayan Chandel's statement छत्तीसगढ़ CG News Chhattisgarh नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान गदर 2 फिल्म फेल कर देंगे कांग्रेसी
Advertisment