आरोपी ऑटो चालक के पिता का बड़ा बयान, बेटे को पकड़ने की जगह, गोली मार देनी चाहिए थी; मेरी बेटी के साथ ऐसा होता तो फांसी दिलवाता

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आरोपी ऑटो चालक के पिता का बड़ा बयान, बेटे को पकड़ने की जगह, गोली मार देनी चाहिए थी; मेरी बेटी के साथ ऐसा होता तो फांसी दिलवाता

UJJAIN. उज्जैन में 15 साल (FIR के अनुसार) की लड़की के साथ हुए रेप कांड ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। इसमें गिरफ्तार हुए आरोपी के पिता का बड़ा बयान सामने आया है। बुजुर्ग पिता ने कहा कि अगर उनका बेटा आरोपी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। ऐसे लोगों को सीधे गोली मार देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 'अगर ऐसा मेरी बेटी के साथ होता, तो मैं भी चाहता की आरोपी को फांसी हो'।

शर्म के मारे बाहर नहीं जा पा रहे- पिता राजू सोनी

ऑटो चालक भरत सोनी के पिता राजू सोनी ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे को पुलिस गिरफ्तार करके थाने क्यों ले गई? उसे तो गोली मार देनी चाहिए थी। अगर बेटे की जगह वह ऐसा करते तो, वो पुलिस के हाथ आने से पहले ही सुसाइड कर लेते। राजू सोनी ने कहा इस घटना के बारे में उन्होंने न्यूज में सुना था और बेटे से भी इस बारे में बात की थी। लेकिन, वह कुछ नहीं बोला।वह राजाना की करह खाना-पीना, नहाना, सोना करता रहा। उन्होंने कहा बेटा किसी का भी हो, इस तरह के गुनाह की सजा के लिए फांसी दे देनी चाहिए या गाली मार देनी चाहिए। आरोपी के पिता ने कहा कि वह शर्म की वजह से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं, कल से कुछ खाया भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता है, लेकिन अगर उसने ऐसा किया है तो सजा मिलनी चाहिए।

अर्धनग्न पाई गई थी नाबालिग

बता दें कि उज्जैन में सोमवार को एक 15 साल की लड़की एक आश्रम के पास अर्धनग्न पाई गई थी। जिस दौरान यह पता चला था कि बच्ची के साथ रेप हुआ है। वारदात के बाद आरोपी से बचने के लिए वह करीब आठ किमी इधर-उधर भटकती रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने ऑटो चालक भरत सोनी को हिरासत में लिया था।

कमलनाथ पाड़ित परिवार को देगें 5 लाख रुपए

कल शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने बताया था कि बच्ची गुप्तांग पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। सुरजेवाला ने कहा कि पीड़ित के परिवार को कमलनाथ पांच लाख रुपए की मदद करेंगे। बता दें कि शुरुआत में बच्ची की उम्र 12 साल बताई गई थी। हालांकि, एफआईआर के मुताबिक नाबालिग की उम्र 15 साल है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला उज्जैन में ऑटो चालक ने बच्ची से रेप किया कमलनाथ Randeep Singh Surjewala उज्जैन में 15 साल की लड़की से रेप उज्जैन रेप कांड Ujjain rape case Auto driver raped girl in Ujjain Kamal Nath 15 year old girl raped in Ujjain