बिलासपुर में ट्रेन रोको आंदोलन में शामिल कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज, मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने किया था हंगामा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में ट्रेन रोको आंदोलन में शामिल कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज, मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने किया था हंगामा

BILASPUR. बिलासपुर में ट्रेन रोको आंदोलन में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं पर रेलवे ने सख्ती शुरू कर दी है। रेलवे ने आंदोलन के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई थी, जिसके आधार पर कांग्रेस नेताओं की पहचान की गई है और अब एफआईआर दर्ज कराई गई है। रेलवे सुरक्षा बल ने रेल यातायात बाधित करने पर रेलवे अधिनियम की धारा 172 के तहत कार्रवाई की है।

रेल रोकने वाले कांग्रेस नेताओं पर FIR

दरअसल, बुधवार (13 सितंबर) को आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेसी स्टेशन के अंदर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे। इस दौरान मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया। साथ ही आरपीएफ और पुलिस से जमकर झूमाझटकी भी हुई। आरपीएफ ने पूरे आंदोलन की वीडियोग्राफी की है, जिसके आधार पर आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर किया था प्रदर्शन

गौरतलब है कि इस आंदोलन से पहले रेलवे स्टेशन के सामने सभा हुई। इसमें कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार पर रेलवे को बेचने के भी आरोप लगाए। दूसरी तरफ इस आंदोलन को देखते हुए स्टेशन परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। स्टेशन के हर गेट पर पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी की टीम तैनात थी। बावजूद इसके कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सभा के बाद रेलवे स्टेशन में कूद कर गए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्टेशन परिसर में जमकर नारेबाजी की और पटरी पर उतर गए, जिसके चलते कांग्रेस नेताओं और आरपीएफ के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ स्टेशन में पहुंचते ही दौड़कर पटरी पर कूद गए। वहीं, कुछ लोग नागपुर छोर तक पहुंच गए और खड़ी मालगाड़ी के इंजन के सामने चढ़कर हंगामा मचाने लगे। कई नेता और कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर लेट गए। इस बीच आरपीएफ की टीम ने कांग्रेसियों को इंजन से उतारा था, घंटों हंगामे के बाद मामला शांत हुआ था।


Congress leaders in trouble Congress leaders in Chhattisgarh ट्रेन रोको आंदोलन कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर मुश्किल में कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता Train Roko movement FIR against Congress leaders Chhattisgarh News
Advertisment