नशे पर बिलासपुर पुलिस का अभियान निजात, पांच दरोग़ा समेत पुलिसकर्मियों ने शॉर्ट फ़िल्म में की एक्टिंग

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
नशे पर बिलासपुर पुलिस का अभियान निजात, पांच दरोग़ा समेत पुलिसकर्मियों ने शॉर्ट फ़िल्म में की एक्टिंग




Raipur. छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने आनोखी पहल की है, पुलिस ने एक शॉर्ट फिल्म के जरिए जागरुकता फैलाने की मुहिम छेड़ दी है। नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने अभियान निजात चलाया है। इसके लिए शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसमें 5 दरोगा समेत कई पुलिस कर्मियों ने एक्टिंग की है।



5 दरोगा और पुलिसकर्मियों ने किया काम


बिलासपुर ज़िले में नारकोटिक्स ड्रग्स और अवैध नशा के ख़िलाफ़ पुलिस एक जागरूकता अभियान चला रही है। जिसके तहत ज़िला में विभिन्न एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, स्कूल बच्चे और टीचर , प्रजापति ब्रह्मकुमारी ,सक्षम संस्था काउन्सलिंग करने वाले काउंसलर, पुलिस अधिकारी और सामाजिक संगठन के कार्यकर्तागण की उपस्थिती में लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में कार्यक्रम कर रंग रंग के नशा नामक वीडियो फ़िल्म का विमोचन किया गया। जिसमें बिलासपुर पुलिस के निरीक्षक पौरूस पुर्रे, प्रदीप आर्या, कमला पुसाम, नवीन देवांगन और अन्य ने भूमिका निभाई है। इसे यूट्यूब चैनल में लांच किया गया जिसे आप अपने मोबाइल टीवी में यूट्यूब से देख सकते है। नशा से होने वाले आर्थिक सामाजिक पारिवारिक मानसिक हानि होती है और पुलिस द्वारा अभियान के तहत अन्य सहयोगी संस्था के द्वारा मोटिवेट कर के नशा से दूर कर अच्छी जीवन यापन हेतु प्रतीत किया गया। जिसमें कई व्यक्ति ने नशा से दूर होकर ख़ुशी पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे है, इनकी सफलता को भी सक्सेस स्टोरी के माध्यम से बताया गया।


निजात अभियान से अपराध में कमी


पुलिस के अनुसार निजात अभियान के कारण अपराध में कमी दिखाई दे रही है। साथ ही सभी वर्ग के लोगों में उत्साह भर गया है और शहरवासी, जनप्रतिनिधि, बॉलीवुड व छत्तीसगढ़ के फ़िल्म स्टार, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी बिलासपुर पुलिस की सराहना कर रहे हैं। निजात अभियान में सहयोग दे रहे हैं। निजात के तहत अभियान से प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम नशा के विरुद्ध अपराध रोकथाम हेतु कार्रवाई सभी थाना चौकी द्वारा किया जा रहा है। जिससे अपराध में लगातार कमी आ रही है।





एसपी संतोष सिंह बिलासपुर पुलिस Bilaspur Police campaign against drug addiction Sp Santosh Singh Bilaspur Police Raipur News रायपुर समाचार Chhattisgarh News नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का अभियान छत्तीसगढ़ समाचार