अशोकनगर के मुंगावली में ट्यूबवेल पर दंबगों का कब्जा, कसम खिलाकर पूछ रहे किसे वोट दिया, तभी मिलेगा पानी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
अशोकनगर के मुंगावली में ट्यूबवेल पर दंबगों का कब्जा, कसम खिलाकर पूछ रहे किसे वोट दिया, तभी मिलेगा पानी

ASHOKNAGAR. मुंशी प्रेमचंद ने अपनी कालजयी कहानी ठाकुर का कुआं में सामंतवाद और दलित शोषण पर करारा प्रहार किया था। अब आज के दौर में अशोकनगर की चंदेरी तहसील से सटे एक गांव में एक समाज को पीने का पानी लेने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। ग्राम नया खेड़ा मुंगावली विधानसभा के अंतर्गत आता है, जहां से पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव विधायक थे। बावजूद इसके गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। दबंगों ने कुएं में गंदगी डाल दी है और शासकीय बोरवेल पर कब्जा कर लिया है।

बीजेपी को वोट नहीं देने वालों को किया जा रहा प्रताड़ित

समुदाय विशेष की ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि जब वे ट्यूबवेल पर पानी लेने जाती हैं तो दबंग उनसे सवाल करते हैं कि कसम खाकर बताओ किसे वोट दिया? पानी तभी मिलेगा। जब उनसे पूछा गया कि ये दबंग किस पार्टी के समर्थक हैं तो उन्होंने बताया कि जब कोई महिला कसम खाकर यह बताती है कि उसने फूल पर वोट नहीं दिया है, तो फिर उसे पानी भरने नहीं दिया जाता। खास बात यह है कि ट्यूबवेल पर समुदाय विशेष की महिलाओं को ही इस तरह परेशान किया जा रहा है।

आज तक नहीं मिला नल-जल योजना का लाभ

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन तो डाली गई है, लेकिन उसमें आज तक पानी नहीं आया है। ट्यूबवेल पर दबंग परेशान कर रहे हैं, ऐसे में कुएं का दूषित पानी ही वे पीने के लिए उपयोग में ला रहे हैं। गांव के सरपंच ने बताया कि नल-जल योजना की कई मर्तबा शिकायत की जा चुकी है, 181 पर भी शिकायतें कराईं लेकिन आज की तारीख तक पाइप लाइन से पानी नहीं आया। वहीं जिस दिन से मतदान हुआ है उसी दिन से दबंगों की हरकतों की वजह से ठंड में ही जलसंकट व्याप्त हो गया है।

अभी ये हाल तो रिजल्ट के बाद क्या होगा?

ग्रामीणों में इस बात का भी भय व्याप्त है कि जब मतगणना के परिणाम आ जाएंगे और बूथ वार पार्टियों को मिले वोटों की संख्या भी सामने आ जाएगी, तब उनकी क्या हालत होगी। विशेष समुदाय के लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर अनेक जगहों पर इस बात की शिकायत भी की है, लेकिन दबंगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।




MP News एमपी न्यूज BJP's powerful people have control over water tap-water scheme is exposed they are targeting a particular caste बीजेपी के दबंगों का पानी पर कब्जा नल-जल योजना की खुली पोल जाति विशेष को कर रहे टारगेट