JAIPUR. राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं। ऐसे में अब लोगों को 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है। चुनाव आयोग के मुताबिक 117 सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में बड़ा इजाफा हुआ है। ऐसे में बढ़े हुए वोटिंग पैटर्न को बदलाव का प्रतीक माना जाता है। 199 विधानसभा सीटों के वोटिंग पैटर्न की साल 2018 से तुलना करने पर कई रोचक सियासी तथ्य सामने आए हैं। जिन सीटों पर बड़े नेताओं के बीच मुकाबला है, वहां पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। जानकारी के मुताबिक कड़े मुकाबले वाली तारानगर, लक्ष्मणगढ़, शिव, तिजारा, बसेड़ी, सवाई माधोपुर, हवामहल, मांडल, खंडेला जैसी अनेक सीटों पर पिछली बार से ज्यादा वोटिंग हुई है। कांग्रेस के 52 विधायकों की सीटों पर वोटिंग बढ़ी है, जबकि 46 सीटों पर घटी है। कांग्रेस के विधायकों की 55% सीटों पर वोटिंग बढ़ी है। जहां बीजेपी के विधायक चुनाव लड़ रहे हैं, उन 67% सीटों पर वोटिंग गिरी है।
गहलोत, वसुंधरा, सतीश पूनिया की सीटों पर वोटिंग प्रतिशत घटी
सीएम अशोक गहलोत की विधानसभा सीट सरदारपुरा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सीट झालरापाटन और पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की सीट आमेर पर पिछली बार की तुलना में वोटिंग प्रतिशत गिरा है। गहलोत की सरदारपुरा विधानसभा सीट पर साल 2018 की तुलना में मतदान में 0.54% की कमी आई है। वहीं साल 2018 में यहां 66.22% वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार ये प्रतिशत घटकर 65.68% रह गई है। वसुंधरा की विधानसभा सीट झालरापाटन पर इस बार 77.67 प्रतिशत मतदान हुए हैं, जो कि पिछली बार 77.93% की तुलना में 0.26% कम है। पूनिया की आमेर सीट पर पिछली बार की तुलना में 2.73% वोट कम पड़े हैं। पिछली बार आमेर में 80.29% वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार केवल 77.56% वोटिंग हुई है
तारानगर सीट पर पिछली बार से 7.65 फीसदी, बसेड़ी में 9.60 ज्यादा वोटिंग
धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा सीट पर पिछली बार की तुलना में 9.60 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई है। चूरू की तारानगर सीट जहां पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया के बीच मुकाबला है, वहां 7.65 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई है। बसेड़ी में सचिन पायलट समर्थक विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा बागी होकर लड़े हैं, कांग्रेस ने संजय जाटव को टिकट दिया था, ऐसे में माना जा रहा है कि यहां कड़ा मुकाबला है। नगर, हवामहल, मालपुरा, अजमेर उत्तर, भीम, शिव, सपोटरा, नोहर, देवली-उनियारा सीटों पर 3-4 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई है। वहीं ब्यावर, नाथद्वारा, विद्याधर नगर, सागवाड़ा, केकड़ी, सूरसागर, फुलेरा, लक्ष्मणगढ़, धरियावद, भादरा, सलूंबर, सवाई माधोपुर, सोजत, करौली, कोटा दक्षिण, डूंगरपुर, विराटनगर, किशनगढ़, नवलगढ़, कुशलगढ़, हिंडोली सीटों पर 2-2.99 प्रतिशत तक वोटों की बढ़ोतरी हुई है।
12 सीटों पर पिछली बार की तुलना में 4 प्कतिशत से अधिक वोटिंग
12 सीटें ऐसी हैं, जहां पर साल 2018 की तुलना में इस बार 4 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग में इजाफा हुआ है। इनमें आसपुर में 7.01%, गंगापुर में 5.79%, धौलपुर में 5.54%, किशनपोल में 5.09%, पीपल्दा में 4.51%, राजाखेड़ा में 4.34%, चौरासी में 4.30%, मांडल में 4.27%, खंडेला में 4.08%, तिजारा में 4.03% का इजाफा हुआ है। डीडवाना, केशोरायपाटन, बाली, दूदू, खेरवाड़ा, आसींद, लाडनूं, दांतारामगढ़, नावां, वैर, प्रतापगढ़, मुंडावर, जोधपुर, जालोर, अटरू, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगोद, खानपुर, नदबई, सांगानेर, पचपदरा, बूंदी, खंडार, मसूदा ,उदयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, पिंडवाड़ा, आबू, छबड़ा , बाड़मेर, शाहपुरा (भीलवाड़ा) सीटों पर 1 से 1.99 वोटिंग प्रतिशत
34 सीटों पर 1 से 1.99 तक बढ़ा वोटिंग प्रतिशत
डीडवाना, केशोरायपाटन, बाली, दूदू, खेरवाड़ा, आसींद, लाडनूं, दांतारामगढ़, नावां, वैर, प्रतापगढ़, मुंडावर, जोधपुर, जालोर, अटरू, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगोद, खानपुर, नदबई, सांगानेर, पचपदरा, बूंदी, खंडार, मसूदा ,उदयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, पिंडवाड़ा, आबू, छबड़ा , बाड़मेर, शाहपुरा (भीलवाड़ा)।
42 सीटों पर एक प्रतिशत से कम वोटिंग बढ़ी
खाजूवाला, सिविल लाइंस , सहाड़ा , मांडलगढ़, किशनगढ़बास, मारवाड़ जंक्शन, जहाजपुर, बामनवास, परबतसर, कठूमर , मंडावा, लालसोट, कुंभलगढ़, रानीवाड़ा, बायतु, सीकर, सुमेरपुर, शाहपुरा (जयपुर), गोगुंदा, वल्लभनगर , बागीदौरा , अंता, ,लाडपुरा, सरदारशहर, डग ,उदयपुर , घाटोल, बेगूं, कोटा उत्तर, पोकरण, ओसियां , लूणकरणसर, सिरोही, रामगंजमंडी, बीकानेर पश्चिम, सांचौर, डीग-कुम्हेर, निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, पुष्कर, खेतड़ी, भीलवाड़ा। बानसूर, दौसा और जैसलमेर में पिछली बार की तुलना में चार प्रतिशत से ज्यादा वोट प्रतिशत में गिरावट आई है। बानसूर में 4.11%, दौसा में 4.21% और जैसलमेर में 4.79% की कमी आई है।
32 सीटों पर 1 फीसदी से कम की गिरावट
उदयपुरवाटी, बांसवाड़ा, कोटपूतली, गढ़ी, चौहटन, कोलायत,चौमूं, झालरापाटन, भरतपुर, बड़ी सादड़ी, आहोर, बगरू, पाली, नीमकाथाना, बयाना, पिलानी, बहरोड़, झोटवाड़ा, बीकानेर पूर्व, भीनमाल, सरदारपुरा, चूरू, अजमेर दक्षिण, मावली, झाड़ोल, मनोहर थाना, डेगाना, टोडाभीम, निवाई, राजसमंद, अलवर शहर, बाड़ी सीटों पर 1 फीसदी से कम वोटों की गिरावट। वहीं मेड़ता, जैतारण, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, सिवाना, रेवदर, नसीराबाद, जायल, सुजानगढ़, गंगानगर, सिकराय, चाकसू, लोहावट, रतनगढ़, पीलीबंगा, रामगढ़, जमवारामगढ़, खींवसर, डूंगरगढ़, महवा सीटों पर 1 से 1.99 प्रतिशत की कमी।