सिंगरौली में NCL ब्लॉक B परियोजना में CBI ने मारा छापा, GM और भू अर्जन अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, 16 घंटे तक चली पूछताछ

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सिंगरौली में NCL ब्लॉक B परियोजना में CBI ने मारा छापा, GM और भू अर्जन अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, 16 घंटे तक चली पूछताछ

SINGRAULI. एमपी के सिंगरौली जिले में स्थित कोल इंडिया की इकाई NCL के ब्लॉक भी परियोजना में भ्रष्टाचार और रिश्वत की शिकायत पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापे मार कार्रवाई की। बताया जा रहा है इस कार्रवाई में 16 घंटे तक लगातार पूछताछ और कागजात खंगाले गए, इस लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई जबलपुर की टीम ने परियोजना के महाप्रबंधक GM सईद गोरी एवं राजस्व शाखा में पदस्थ भू अर्जन अधिकारी चंद्र मोहन गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 करोड़ मुआवजे के एवज में 200000 रु की रिश्वत मांगी गई थी जहां 40000 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ भू अर्जन अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को NCL के ब्लॉक बी परियोजना में पहुंची सीबीआई जबलपुर की 7 सदस्य टीम ने उसे वक्त राजस्व शाखा में पदस्थ भू अर्जन अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित व्यक्ति से दो करोड रुपए मुआवजा राशि दिलाने के एवज में 200000 रु रिश्वत की मांग की गई थी और युवक जब 40000 रु दे रहा था, उसी वक्त सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ भू अर्जन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। वही कार्रवाई के बाद दोपहर 2:00 बजे से सुबह 6:00 तक सीबीआई की टीम GM के आवास एवं भू अर्जन अधिकारी के आवास से लेकर कार्यालय तक जांच में जुट गई और कागज खंगालती रही। 16 घंटे तक चली इस लंबी कार्रवाई में परियोजना GM सईद गोरी के आवास से 13 लाख रुपए नगद एवं दो जगह प्रापर्टी के पेपर बरामद किए गए। फिलहाल सीबीआई ने दोनों आरोपी अधिकारियों को जबलपुर सीबीआई कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हो गई है।

मुआवजा राशि दिलाने के एवज में रिश्वत की होती थी बडी डिमांड

शिकायत कर्ता तथा अन्य विस्थापितों का कहना है कि लगातार चंद्र मोहन गुप्ता जो की परियोजना के राजस्व शाखा के भू अर्जन अधिकारी थे। उनके द्वारा परसेंटेज के आधार पर मुआवजा का कुछ पैसा रिश्वत के रूप में मांगने के बाद ही काम को आगे बढ़ाया जाता था और मुआवजे की राशि दिलाई जाती थी। जो रिश्वत नहीं देता था, उसकी फाइल को कई महीनो तक रोक दिया जाता था। ऐसे में लोग मजबूर होकर रिश्वत देने को मजबूर हो रहे थे। शिकायत पर बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ और सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ राजस्व शाखा में पदस्थ अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

16 घंटे से ज्यादा समय तक चली पूछताछ

 पूरी रात सीबीआई की टीम पूछताछ और जांच में जुटी रही, सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम लगातार अलग-अलग अधिकारियों से आवास से लेकर कार्यालय तक पूरी रात पूछताछ की और सर्चिंग कर आवास से नगद पैसे और प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद किए। बताया जा रहा है कि पूछताछ पूरी रात चली, फिलहाल सीबीआई की टीम ने GM और भू अर्जन अधिकारी को जबलपुर सीबीआई कोर्ट पेश करने के लिए सिंगरौली से लेकर रवाना हो गई।

CBI raid in NCL officer taking bribe arrested action taken against GM and land acquisition officer demanded bribe of Rs 2 lakh NCL में सीबीआई की रेड रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार GM और भू अर्जन अधिकारी पर कार्रवाई मांगी थी 2 लाख की रिश्वत