सीबीएसई परीक्षा के लिए प्राइवेट छात्र कल से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, बाद में लगेगी 2000 रुपए लेट फीस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सीबीएसई परीक्षा के लिए प्राइवेट छात्र कल से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, बाद में लगेगी 2000 रुपए लेट फीस

BHILAI. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में अब परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए फार्म भरना भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं की प्राइवेट परीक्षा देने जा रहे छात्रों को कल यानी 12 सितंबर से ही अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके एक महीने बाद यानी 12 अक्टूबर से विलंब शुल्क देना होगा। बता दें कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं लगभग 55 दिन चलेंगी जो 10 अप्रैल के आसपास खत्म होंगी। बोर्ड ने अभी टाइम-टेबल जारी नहीं किया है, लेकिन परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट जरूर बता दी गई है।

कल से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जानकारी के मुताबिक सीबीएसई की इस परीक्षा के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। इसके लिए उसे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। विद्यार्थी 11 अक्टूबर तक बिना ऑनलाइन शुल्क चुकाए अपने फॉर्म भर सकेंगे। पंजीकरण विंडो 19 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। 12 से 19 अक्टूबर के बीच आवेदन करने पर छात्रों को विलंब शुल्क के रूप में 2 हजार रुपए अतिरिक्त देने होंगे। सीबीएसई के नोडल आरएस पांडेय ने सभी छात्रों से कहा कि वो निर्धारित तिथि में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे उन्हें परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हो, क्योंकि बाद में लेट फीस देनी होगी।

ऑनलाइन करा सकेंगे पंजीयन, 1500 रुपए लगेगी फीस

जिन छात्रों को प्राइवेट परीक्षा देने के लिए सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10 और 12 में पंजीयन कराना है, उन्हें निर्धारित फीस अदा करनी होगी। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा में बैठने के लिए 1500 रुपए प्रति छात्र पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया है। इसके अलावा उन्हें कंपार्टमेंट फीस के रूप में 300 और 150 रुपए प्रति सब्जेक्ट प्रैक्टिकल फीस भी चुकानी होगी।

cbse exam सीबीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू सीबीएससी परीक्षा रजिस्ट्रेशन सीबीएससी परीक्षा सीबीएससी बोर्ड CBSE Exam Preparation Started CBSE Exam Registration CBSE Board