आज दिल्ली में होगी कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक, 150 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर लग सकती है अंतिम मुहर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
आज दिल्ली में होगी कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक, 150 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर लग सकती है अंतिम मुहर

BHOPAL. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आज पार्लियामेंट्री बोर्ड सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। जिस दौरान 150 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों के टिकटों की चर्चा हो सकती है। हालांकि, रणदीप सिंह सुरजेवाला के संकेतों के अनुसार सूची 11 अक्टूबर के बाद आएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

मप्र समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 15 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच हो सकता है मतदान, तारीखों का ऐलान 8 अक्टूबर के बाद

बैठक में कौन-से नेता रहेंगे मौजूद

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को होने जा रही कांग्रेस की सीईसी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो सकते है। इस दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, मप्र के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह और केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल एमपी से इकलौते आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तो फाइनल हो चुके हैं, लेकिन सूची जारी नहीं हुई है। बैठक में लगातार हारने वाले 66 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हो सकता है, जहां एक ही दावेदार का नाम है।

ये खबर भी पढ़ें...

कांग्रेस नेताओं पर बरसे डोटासरा- 11 बजे उठने वाले अपना घर-बिजनेस संभाले, पार्टी को उनकी जरूरत नहीं

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची Central Election Committee CEC meeting of Congress in MP List of MP Congress List of Congress candidates सेंट्रल इलेक्शन कमेटी एमपी में कांग्रेस की सीईसी बैठक एमपी कांग्रेस की सूची