मनीष गोधा@JAIPUR. राजस्थान में चुनाव के आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने राजस्थान में तीन और नए जिले बनाने की घोषणा कर दी। इसके तहत अब कुचामन सिटी, सुजानगढ़ और मालपुरा राजस्थान के नए जिले होंगे। गहलोत ने कुछ समय पहले ही 19 नए जिले बनाए थे। अब इन नए तीन जिलों को मिलाकर राजस्थान में कुल 53 जिले हो जाएंगे।
सीएम गहलोत की घोषणा
जयपुर में शुक्रवार को गौ सेवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह तीन नए जिले बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला बनाने के लिए गठित समिति को इन तीन नए जिलों के प्रस्ताव आज ही भेज दिए जाएंगे। इसके अलावा भी जहां से मांग आ रही है उनका परीक्षण करवाया जा रहा है। आल्हा की प्रदेश में अब चुनाव आचार संहिता लगने में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में गहलोत के तीन नए जिले उनके मौजूदा कार्यकाल अस्तित्व में आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है लेकिन चुनाव में इसका राजनीतिक फायदा पार्टी को जरूर मिल सकता है।
गहलोत ने जिन तीन जिलों की घोषणा की है उनमें से कुचामन सिटी को हाल ही में बनाए गए 19 जिलों में से डीडवाना कुचामन के नाम से बनाए गए जिले में शामिल किया गया था। अब डीडवाना कुचामन जिले को बांटकर कुचामन सिटी को अलग जिला बना दिया गया है। कुचामन और डीडवाना दोनों ही नागौर जिले का हिस्सा रहे हैं। डीडवाना की सीट अभी कांग्रेस के ही पास है। इसी तरह सुजानगढ़ चुरू जिले का हिस्सा रहा है। नए जिलों के गठन की घोषणा के बाद से सुजानगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग चल रही थी। सुजानगढ़ एक बड़ा व्यापारिक केंद्र भी है। सुजानगढ़ की विधानसभा सीट भी कांग्रेस के ही पास है। वहीं, नया जिला मालपुरा टोंक जिले का हिस्सा रहा है और टोंक की सबसे बड़ी तहसील है। मालपुरा को जिला बनाए जाने के लिए पिछले करीब 200 दिन से आंदोलन चल रहा था और यहां के लोग अपनी मांग को लेकर आज गहलोत के कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। मालपुरा विधानसभा सीट पर अभी भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है।