रायगढ़ बैंक डकैती मामला: सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई, केस सुलझाने वाले अफसरों को मिलेगा सम्मान

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायगढ़ बैंक डकैती मामला: सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई, केस सुलझाने वाले अफसरों को मिलेगा सम्मान

Raipur. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुए बहुचर्चित बैंक डकैती मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस की तत्परता की सराहना की है। बैंक डकैती को सुलझाने में शामिल पुलिसकर्मियों सम्मानित किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार केस सुलझाने वाले अफसरों को विशेष प्रोत्साहन दिया जायेगा। इसके लिए निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद रायगढ़ और बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

ऐसे मिली थी पुलिस को सफलता

रायगढ़ में 19 सितंबर को एक्सिस बैंक में डकैती हुई। बदमाशों ने एक्सिस बैंक में चाकू की नोक पर 5 करोड़ 62 लाख कीमत की कैश और ज्वेलरी की लूट की थी। इस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए नाकेबंदी की आरोपी बलरामपुर में गिरफ्तार हुए हैं। लूट की रकम के अलावा चोरी की कार भी जब्त की गई है। एक्सिस बैंक में डकैती के 5 आरोपी पकड़े गए। दरअसल 19 सितंबर को सुबह आठ बजे बैंक खुलते ही इन लोगों ने हमला बोला था और तीन एयर बैग में लूट की रकम और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। डकैती के इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में निशांत कुमार उर्फ पंकज महतो (32) वर्ष, ग्राम खरखरी मधुवन धनबाद झारखण्ड, राकेश गुप्ता (21) वर्ष, बार नकनुष्पा थाना शेरघाटी जिला गया बिहार, अमरजीत कुमार दास, निवासी भरारी थाना शेरघाटी जिला गया बिहार (क्रेटा मालिक), उपेन्द्र सिंह 50 वर्ष, निवासी कनौदी थाना गुरुवा गया बिहार, राहुल दास ( 28) को झारखंड की सीमा पर स्थित रामानुजगंज में गिरफ्तार किया गया है।

ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और ईनाम

एक्सिस बैंक डकैती मामले में मिली सफलता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला रायगढ़ के 2 प्रधान आरक्षक और 2 आरक्षक, जिला बलरामपुर के 1 सहायक उप निरीक्षक, 1 प्रधान आरक्षक व 1 आरक्षक तथा जिला सरगुजा के 1 प्रधान आरक्षक समेत कुल 8 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन। इसके अलावा प्रकरण को सुलझाने वाले अन्य महत्वपूर्ण कार्य करने वाले जिला रायगढ़ के 1 प्रधान आरक्षक 7 आरक्षक , जिला बलरामपुर के 1 निरीक्षक 1 उप निरीक्षक, 1 सहायक उप निरीक्षक, 1 प्रधान आरक्षक व 5 आरक्षक तथा जिला सरगुजा के 1 आरक्षक समेत कुल 18 पुलिसकर्मियों को एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि। प्रकरण में सहायक भूमिका में शामिल जिला रायगढ़ के 8 निरीक्षक , 1 उप निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक व 16 आरक्षक तथा जिला बलरामपुर के 2 उप निरीक्षक, 1 सहायक उप निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक 1 नगर सैनिक व 6 आरक्षक तथा जिला सरगुजा के 2 सहायक उप निरीक्षक, 4 आरक्षक तथा जिला कोरिया के 1 निरीक्षक तथा जिला कोरबा के 1 निरीक्षक व 1 आरक्षक तथा जिला बिलासपुर के 2 उप निरीक्षक समेत कुल 53 पुलिसकर्मियों को उचित नगद ईनाम मिल रहा है।







Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार Raigarh Bank Robbery Case CM Baghel patted the back of Chhattisgarh Police रायगढ़ बैंक डकैती मामला सीएम बघेल ने थपथपाई छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ