छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल का बयान- बीजेपी सूची जानबूझ कर कराई गई वायरल, ऐसा नहीं होता तो ईडी मार देती छापा!

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल का बयान- बीजेपी सूची जानबूझ कर कराई गई वायरल, ऐसा नहीं होता तो ईडी मार देती छापा!

Raipur. दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होकर सीएम भूपेश बघेल रायपुर वापस लौट चुकें हैं। सीएम बघेल ने सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर कहा है कि CWC की बैठक में 4 घंटे चर्चा हुई, सभी ने एकमत में कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। बहुत से जाति के लोग 75 सालों में पिछड़े हुए हैं। जाति के हिसाब से, आर्थिक, शैक्षणिक के हिसाब से योजना बनाने को लेकर चर्चा हुई है। इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि जानबूझकर सूची लीक की गई थी, यदि सूची लीक नहीं होती तो ED और आईटी के रेड पड़ चुके होते।

चुनाव की तारीखों पर बोले

छत्तीसगढ़ चुनाव में लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि 9 तारीख को चुनाव की घोषणा हुई है, 7 नवंबर को चुनाव है, सबसे कम समय है। एक महीना भी नहीं है, 19 दिन का समय मिलेगा। पहले भी छत्तीसगढ़ में दो फेस में चुनाव हुए हैं और अभी भी होंगे। इसके पहले सीएम बघेल ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ट्वीट कर लिखा है कि हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध.. माटी के अभिमान का.. नहीं रूकेगा अब ये रथ.. छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का.. नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे। भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।

बीजेपी की दूसरी सूची पर बोले

बीजेपी दूसरी सूची जारी होने पर सीएम ने कहा है कि जानबूझकर सूची लीक की गई थी, यदि सूची लीक नहीं होती तो ED और आईटी के रेड पड़ चुके होते। यह बीजेपी के रणनीति के तहत हुआ है, यह लीक हुआ नहीं है इसे लीक कराया गया है। इसके साथ ही बीजेपी के पुराने चेहरों को मौका दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है। उन्होने कहा है कि इनको जनता ने पहले ही ना कर दिया है, यह सारे चेहरे पिछले समय जनता ने नकार दिया था, जिसे बीजपी में अभी विश्वास व्यक्त किया है। इनके पास अब कोई चेहरा नहीं है, यह तो हारे हुए हैं फिर भी उन सारे लोगों को टिकट दिया है।

बिरनपुर में बीजेपी के प्रत्याशी पर बोले

बीजेपी द्वारा बीरनपुर हिंसा में मृतक के परिजन को टिकट दिए जाने और सांप्रदायिकता को मुद्दा बनाने को लेकर सीएम बघेल ने कहा है कि लाख कोशिश कर ले सांप्रदायिक मुद्दा नहीं हो सकता। बीजेपी ने किसे टिकट देते हैं ये उनका नजरिया है। लेकिन बीजेपी के सजा में और भी कार्यकर्ता थे, ये विशुद्ध रूप से अराजनीतिक व्यक्ति हैं, यह उनका लुक आउट है।

डॉ रमन सिंह को लेकर बोले

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को फिर टिकट मिलने पर मुख्यमंत्री का तंज सामने आया है। सीएम का कहना है कि चल तो रमन सिंह की ही रही है, जो सूची लिक हुआ था वह कहां से हुआ था, सब जानते है। भले ही अरुण साव को अपने बगल में बैठा ले, लेकिन चल तो रमन सिंह का ही रहा है, ।

Raipur News Chhattisgarh News भूपेश बघेल Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार CM Baghel statement BJP list was deliberately made viral Delhi CWC Baithak सीएम बघेल का बयान बीजेपी की सूची जानबूझ कर वायरल की गई दिल्ली सीडब्ल्यूसी बैठक