New Update
/sootr/media/post_banners/5a4b1d4bca088be33c10cb11c3724fe869b8513ab4961843ae513ae461e2bdc9.png)
RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। सीएम बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस मामले की जांच करने की बात कही है। बता दें कि बघेल ने अपने पोस्ट में जगमनदीप सिंह का वीडियो शेयर किया है। जगमनदीप वही है, जिसके साथ केंद्रीय मंत्री के बेटे का करोड़ों रुपए की लेनदेन वाला वीडियो वायरल हुआ था।
10,000 करोड़ का खेल?
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा 10,000 करोड़ का खेल? एक अपुष्ट वीडियो और एक ड्राइवर के बयान पर मुझ पर आपकी एजेंसी ने सैकड़ों करोड़ का आरोप लगा दिया। अब इसकी भी जांच कर लीजिए। कौन सी एजेंसी जांच करेगी? कब होंगे छापे? कब होंगे मीडिया पर घंटों लंबे प्रोग्राम?