महादेव सट्टा एप को लेकर सीएम भूपेश बोले- BJP की है यह पूरी स्टोरी, मुख्यमंत्री ने किया दोनों चरण में कांग्रेस की जीत का दावा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
महादेव सट्टा एप को लेकर सीएम भूपेश बोले- BJP की है यह पूरी स्टोरी, मुख्यमंत्री ने किया दोनों चरण में कांग्रेस की जीत का दावा

PENDRA.मरवाही और कोटा विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के ताबड़तोड़ प्रचार के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद मोर्चा संभाला और इन दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार किया। सीएम भूपेश ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पहले चरण के चुनाव के साथ ही हम दूसरे चरण के चुनाव में एक तरफा जीत हासिल कर रहे हैं। वहीं बीजेपी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी सिर्फ राम के नाम पर वोट मांगने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस पार्टी के दिल में राम बसते हैं। हमारी राम के प्रति आस्था है, राम छत्तीसगढ़ के भाजें हैं। वहीं महादेव सट्टा एप मामले में एक बार फिर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर पलटवार किया और कहा कि बीजेपी ही उन्हीं का काम कर रही है यह बीजेपी की ही पूरी स्टोरी है।

जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील

सीएम भूपेश ने कोटमी में एक चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की लंबे समय की मांग को जिला के रूप में हमने पूरा किया। सीएम ने आक्रामक अंदाज में बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि रमन सिंह ने इसे 15 साल तक जिला नहीं बनाया। सीएम ने मरवाही विधानसभा के कोटमी गांव में केके ध्रुव के पक्ष में और कोटा विधानसभा के पेण्ड्रा में अटल श्रीवास्तव के पक्ष में आमसभा कर चुनाव प्रचार कर कांग्रेस के लिए वोट की अपील की।

सीएम ने गिनाए बीजेपी सरकार के घोटाले

सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल नान में लूट किया, खदान में लूटा, नसबंदी कांड किया, ऑंखफोड़वा कांड किया, चप्पल के नाम पर घोटाला किया, योजना तक में गोलमाल किया था। बिना कमीशनखोरी के उस सरकार में कोई काम नहीं हुआ। बीजेपी ने धान खरीदी को 15 क्विंटल के जगह 10 क्विंटल कर दिया था, हमने 15 क्विंटल को अब 20 क्विंटल कर दिया है।

धान खरीदी को लेकर उठाए सवाल

सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लबारी का काम कर रहे हैं, अपने रायपुर के दौरे में उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ का धान हम खरीदते हैं, अगर वो धान को यहां से इस दाम में खरीद रहे तो, बनारस में 1200 रुपये क्विंटल क्यों खरीद रहे हैं। सीएम ने यह दावा किया कि हम पहले चरण में 19 सीटें जीत रहे हैं, जनता से अपील करते हुए कहा कि आपको मुझ पर भरोसा है और मुझे केके ध्रुव व अटल श्रीवास्तव पर भरोसा है।

CM Bhupesh targets BJP रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Chhattisgarh Assembly Elections Mahadev Satta App case Raipur News मरवाही विधानसभा सीट महादेव सट्टा एप केस सीएम भूपेश ने बीजेपी पर साधा निशाना Marwahi Assembly Seat