RAIPUR. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग होने चुनावी शोर शांत हो गया है। इस बीच रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल लंबे समय से बीमार हैं, जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नंदकुमार बघेल का इलाज डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में चल रहा है। सीएम बघेल ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लोगों को दी। सीएम भूपेश शनिवार को पिताजी के मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और पिता से मुलाकात के बाद हालचाल लिया और डॉक्टरों से भी बातचीत की।
सीएम भूपेश ने दी जानकारी
सीएम भूपेश ने पिता के अस्वस्थ होने की जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि चुनाव के काम में लंबे वक्त से व्यस्त था। सरकार के काम काज में भी लगा था। बाबूजी अस्वस्थ हैं सो उनको देखने आया, पिताजी की जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है।
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल बीते कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर लगातार उनकी देखरेख कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री लगातार डॉक्टरों से उनकी सेहत की जानकारी लेते रहे हैं। अब चुनाव प्रचार और वोटिंग खत्म होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचे और पिता का हालचाल लिया।