पत्‍नी से तिलक कराकर सीएम भूपेश ने दाखिल किया नामांकन लेकिन प्रियंका मौजूद नहीं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पत्‍नी से तिलक कराकर सीएम भूपेश ने दाखिल किया नामांकन लेकिन प्रियंका मौजूद नहीं

गंगेश द्विवेदी /RAIPUR. विधानसभा क्षेत्र पाटन ने सीएम भूपेश बघेल ने भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल कर दिया है, लेकिन छत्‍तीसगढ़ में रहते हुए भी कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उनकी नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं हुई। खैरागढ़ के बाद बिलासपुर की सभा होने के कारण वे इस नामांकन रैली में शामिल नहीं हो पाई।

' पहली बार का नामांकन याद आता है '

गौरतलब है कि तीन बार के सीएम रमन सिंह के नामांकन दाखिला के वक्‍त देश के गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे। उन्‍होंने राजनांदगांव में सभा भी की थी। लोग इसे राजनीति के चश्‍में से देख रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्‍वज साहू और विधानसभा अध्‍यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद थे।

 इससे पहले सीएम बघेल ने X पोस्ट (ट्वीट) किया है कि "छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है" हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था। आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं। मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया। आप सबका प्यार मेरा संबल है। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं।"

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज priyanka gandhi प्रियंका गांधी Assembly Elections विधानसभा चुनाव CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Bhupesh Baghel filed nomination भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल किया